Largest Hindu Temple Outside India: हमारे देश भारत में आपने कई सारे हिन्दू मंदिर देखे होंगे, और भारत के आलावा अन्य दूसरे देशों में भी हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुए हैं। पर क्या आपको पता हैं की भारत के बाहर सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौन सा हैं?
अगर आपको इसकी जानकारी नहीं हैं तो इस के आर्टिकल में हम आपको Largest Hindu Temple Outside India के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि भारत के बहार हिंदुओ को सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है और कहा है?
आपको ये जानकर बहुत ही गर्व महसूस होगा कि भारत का सबसे बड़ा मंदिर दुनिया के सबसे आधुनिक देश अमेरिका में हैं जो अभी हाल ही में बनकर तैयार हुआ हैं और आज आप इसी अमेरिका में हिंदुओ के सबसे बड़े मंदिर के बारे में डिटेल पढ़ने वाले हैं।
New Jersey में बनकर तैयार हुआ Largest Hindu Temple Outside India!
अमेरिका के New Jersey शहर में हिंदुओ का सबसे बड़ा मंदिर इसी साल 2023 में बनकर तैयार हुआ हैं। आपको बता दें की New Jersey में इस मंदिर का नाम BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर हैं, इस मंदिर का निर्माण होना साल 2011 में शुरू हुआ था और अब पूरे 12 सालों में यह मंदिर साल 2023 में बनकर तैयार हो चुका हैं।
New Jersey में अक्षरधाम के रूप में हिंदाओ का सबसे बड़ा मंदिर लगभग 126 एकड़ में फैला हुआ हैं। इस मंदिर के निर्माण में लगभग 12,500 लोग लगे हुए थे जो दुनिया के अलग अलग कोने से आते हैं। इस समय इस मंदिर में रोजाना बहुत सारे लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।
भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया है डिजाइन
BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार डिजाइन किया गया हैं, और इस मंदिर के अंदर 10,000 मूर्तियों अथवा प्रतिमाओं को विराजमान किया गया हैं। इस मंदिर में जाते ही हमे हिंदू धर्म की संस्कृति का नजारा दिखाया पड़ता हैं।
आपको ये भी बता दें कि नई दिल्ली में लोकप्रिय अक्षरधाम मंदिर जिसे Year 2005 में जनता के लिए खोला गया था वो लगभग 100 एकड़ के एरिया में फैला हुआ हैं, वही ये अक्षरधाम मंदिर लगभग 126 एकड़ में फैला हैं।
इसलिए खोला गया ये मंदिर
BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर संस्था के स्वामी अक्षरवत्सलदास जी ने कहा हैं की “हमारे आध्यात्मिक नेता (प्रमुख स्वामी महाराज) का दृष्टिकोण था कि पश्चिमी गोलार्ध में एक ऐसा स्थान होना चाहिए जो दुनिया के सभी लोगों के लिए स्थान हो, न केवल हिंदुओं के लिए, न केवल भारतीयों के लिए, न केवल कुछ समूहों के लिए लोग; यह पूरी दुनिया के लिए होना चाहिए. जहां लोग आ सकें और हिंदू परंपरा में आधारित कुछ मूल्यों, सार्वभौमिक मूल्यों को सीख सकें”
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Largest Hindu Temple Outside India के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी Largest Hindu Temple Outside India के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट taazatime.com के साथ जुड़े रहे।