Land Rover Defender का छाया जादू, बस 6 महीने में ही बेच दी इतने हजार यूनिट,  जानें क्या है मामला 

Govind
6 Min Read
Land Rover Defender

Land Rover Defender sales report: बीते कुछ सालों से भारतीय बाजार में महंगी और लग्जरी गाड़ियों का डिमांड में तेजी देखने को मिला है। और इसी लग्जरी गाड़ियों में से एक नाम लैंड रोवर डिफेंडर का भी आता है, जो कि अपनी बेहतरीन लग्जरी और बड़े लुक और आक्रामक डिजाइन के लिए जानी जाती है। लैंड रोवर भारतीय बाजार में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। लैंड रोवर डिफेंडर में एक से एक बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त पावर देखने को मिलता है। लैंड रोवर डिफेंडर कि पिछले 6 महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है, इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।  

Land Rover Defender sales report  

Land Rover Defender
Land Rover Defender

लैंड रोवर निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सभी गाड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दी है, कंपनी ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीना में कुल 2,356 यूनिटों की बिक्री की है। कंपनी ने अपनी बिक्री में 105% की वृद्धि की है।  

इस संख्या में सबसे अधिक बिक्री अकेले लैंड रोवर डिफेंडर ने ही 1,000 यूनिटों की है। भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिफेंडर का बहुत ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लैंड रोवर डिफेंडर का भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट उपलब्ध है,90 ,110 और 130 वैरियंट हैं।  

FeatureDescription
ModelLand Rover Defender
Body StyleSUV
Seating Capacity5, 6, or 7 passengers (varies by configuration)
Engine OptionsVarious, including inline-six and V8 engines
Power Output
296 to 518 bhp & 400 to 650 Nm
Transmission8-speed automatic
4×4 CapabilityStandard four-wheel drive
Terrain ResponseMultiple driving modes for different terrains
Ground ClearanceGenerous ground clearance for off-roading
Towing CapacityUp to 8,201 pounds (depending on configuration)
Cargo SpaceSpacious interior and flexible storage options
TechnologyAdvanced infotainment and driver-assist systems
Luxury FeaturesPremium materials and comfortable seating
SafetyComprehensive safety features and systems
Off-Road ProwessLegendary off-road capabilities
Heritage DesignIconic boxy design with modern updates
Land Rover Defender Highlight

Land Rover Defender Engine 

Land Rover Defender
Land Rover Defender

वर्तमान में bs6 अपडेट के बाद लैंड रोवर डिफेंडर को कुल चार इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की तीन पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलता है। 3.00 लीटर डीजल इंजन जो की 296 बीएचपी और 650 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 2.0 लीटर और 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 296 बीएचपी और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और दूसरा वाला 394 बीएचपी और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

हालांकि इसके अलावा नया पेश किया गया वेरिएंट में 5.00 लीटर v8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 625 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

ट्रांसमिशन विकल्प में इसे 8 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) भी मिलता है।  

Land Rover Defender Mileage 

नीचे लैंड रोवर डिफेंडर के सभी इंजन विकल्पों के माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

Fuel TypeTransmissionARAI Mileage
Petrol (1997 cc)Automatic (TC)9.24 kmpl
Petrol (2996 cc)Automatic (TC)8.79 kmpl
Diesel (2997 cc)Automatic (TC)12.04 kmpl
Plug-in Hybrid (Electric + Petrol) (1997 cc)Automatic (TC)40 kmpl
Petrol (4999 cc)Automatic (TC)6.8 kmpl
Defender Mileage

Land Rover Defender फीचर्स 

इस लग्जरी एसयूवी में कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। इसमें 11.4 इंच pivi pro स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ हेड अप डिस्प्ले और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें बेहतरीन कनेक्ट कार तकनीकी, 360 डिग्री कैमरा, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 14 वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन और हीटिंग के साथ हवादार फंक्शन भी मिलता है। अन्य हाईलाइट में इसे बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का उपहॉलिस्ट्री और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी गई है।

Land Rover Defender
features

अगर आप एक बड़ी और कंफर्टेबल एसयूवी की चाहत रखते हैं, और खर्च करने के लिए आपके पास बजट है, तो लैंड रोवर डिफेंडर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ ही आप इसके सस्पेंशन सेटअप को भी इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं, जिसमें कि आप गाड़ी को down और up दोनों कर सकते हैं।  

Land Rover Defender सुरक्षा सुविधा 

Land Rover Defender
safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। अन्य सुरक्षा सुविधा में सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रेन सैमसंग वाइपर्स, स्पीड अलर्ट, और ADAS तकनीकी मिलती है।  

Land Rover Defender On road price in India  

लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत भारतीय बाजार में 1.07 करोड रुपए से शुरू होकर 2.65 करोड़ ऑन रोड दिल्ली है।  

YouTube video

Land Rover Defender Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर BMW X7, Audi Q7, Mercedes GLS और Volo XC90 के साथ होता है।  

ये भी पढ़ें:- BMW 7 series 740D Msport हुई लॉन्च, अब ओर ज्यादा लक्जरी और पॉवर के साथ, इलैक्ट्रिक में भी उपल्ब्ध 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment