Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai: आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी IAS और IPS की पढ़ाई करने के लिए अपनी प्लानिंग में लगे हुए हैं कि किस तरह वो अपनी 12th पास करने के बाद IAS की पढ़ाई पूरी करेंगे, पर ऐसे में बहुत सारे लोग भी हैं जो 12th क्लास में फेल हो जाते हैं।
जिसके बाद उन्हें ये सवाल रहता हैं कि Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai की नही, इसी सवाल का सही जवाब देने के लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai? के बारे में पूरी डिटेल के साथ जानकारी देने वाले है। इसी कारण is पोस्ट के अंत तक बने रहे।
इस तरह बनते हैं IAS!
IAS का फुल फॉर्म होता हैं Indian Administrative Service, यह भारत में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सिविल सेवा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के विकास में भूमिका निभाना और सरकारी नीतियों को देश में अमल करवाना होता हैं।
IAS अधिकारी बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली Civil Exams को पास करके उसमे उचित नंबर लाना जरूरी हैं, तभी आप IAS अधिकारी बन पाते हैं। नीचे हमने IAS अधिकारी बनने की योग्यता के बारे में लिखा हुआ हैं।
- इसके लिए भारत का नागरिक होना जरूरी हैं।
- IAS की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 32 साल तक की होनी चाहिए।
- आपके पास किसी भी Recognised University से एक ग्रेजुएशन डिग्री होनी जरूरी हैं।
- जनरल Category के लोग IAS परीक्षा 6 बार दे सकते हैं, वही OBC Category के लिए 9 बार की लिमिट होती हैं।
IAS अधिकारी बनने के लिए ऊपर हमने केवल मुख्य योग्यता के बारे में जानकारी दी हुई हैं, यदि आप इसके योग्यता के बारे में डिटेल जानकारी लेना चाहते हैं तो आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं।
इस तरह होती हैं IAS के लिए परीक्षा
अगर आप IAS बनने के लिए सभी योग्यता तो पूर्ण करते हैं तो फिर आप IAS की परीक्षा दे सकते हैं। IAS बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित Civil Exams देने होते हैं, जो कि तीन चरणों में होती हैं। सबसे पहले आपको Prelims Exams देने होते हैं और जब आप ये Prelims परीक्षा को पास करते हैं तभी आप दूसरे चरण पर पहुंचते हैं।
Prelims के बाद Mains यानी मुख्य परीक्षा का चरण आता हैं, इस चरण में आपको अलग अलग Subjects के Exams देने होते हैं। उम्मीदवार जब Mains परीक्षा को पास करता हैं तभी वो आखिरी चरण पर पहुंचता हैं।
आखिरी चरण Interview का होता हैं, जहा पर आपकी पर्सनेलिटी टेस्ट की जाती हैं और आपके साथ एक Interview होता हैं। जब आप इंटरव्यू वाले चरण को भी पास कर लेते हैं तो आप IAS बनने के योग्य हो जाते हैं। तो इस तरह से IAS अधिकारी बनने के लिए परीक्षा होती हैं।
Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai?
अब हम आपके सवाल पर आते हैं कि Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai? की नही तो हम आपको बता दें कि अगर आप 12th में फेल हुए हैं तो सबसे पहले आपको 12th क्लास को पास करना होगा तभी आप IAS बनने के योग्य हो सकेंगे। 12th फेल होने के बाद अगर आप 12th में पास हो जाते हैं तो आप फिर भी IAS बन सकते हैं।
अगर आप 2 से 3 बार भी 12th में फेल हो चुके हैं, पर इसके बावजूद अगर आप बाद में 12th में पास हो जाते हैं और 12th के बाद IAS बनने की सभी योग्यता को परिपर्ण करते हैं तो आप IAS बन सकते हैं। साथ ही में आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो 12th Fail होने के बावजूद भी IAS बन गए हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Kya 12th Fail IAS Kar Sakta Hai के बारे में जानकारी मिल सके।
अन्य लेख भी पढ़े: