Kia Sonet Facelift की बुकिंग का हुआ खुलाशा, बस इतनी कीमत पर होगी शुरू होगी बुकिंग, ये रही जानकारी

Govind
7 Min Read
Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Booking: किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी नई जनरेशन किआ सोनेट को अनावरण किया है। नई जनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट में हमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रेंड प्रोफाइल और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग बहुत जल्द शुरू की जाने वाली है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर प्रीमियम और लक्जरी एसयूवी के अंदर आती है।

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Booking

सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर शुरू की जाने वाली है। हालांकि इसकी बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में कई डीलरशिप कर रहे हैं। आप नई जेनरेशन सोनेट की बुकिंग 25,000 की टोकन राशि के साथ शुरू होने पर कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

बुकिंग करते समय आप स्पेशल K code का इस्तेमाल करने के बाद आपको अन्य ग्राहकों की तुलना में बहुत जल्द डिलीवरी की जाने वाली है।

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Design

नई जनरेशन सोनेट फेसलिफ्ट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई ग्रिल और आक्रामक एलईडी डीआरएल यूनिट के साथ अनुक्रमिक इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट की यूनिट मिलता है। इसके साथ ही से सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फोग लाइट के साथ स्किड प्लेट और एयर डैम की सुविधा मिलती है। साइड प्रोफाइल में भी इसे नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स मिलता है।

Kia Sonet Facelift 2024
Kia Sonet Facelift 2024

वहीं पीछे की तरफ नई कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ ऊपर और नीचे दोनों तरफ स्टॉप लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है।

Kia Sonet Facelift Cabin

अंदर की तरफ केबिन काफी हद तक पुराने मॉडल के समान ही है, हालांकि इसमें अब नया डिजाइन किया गया लेदर सीट के साथ नई एक्सीडेंट कई स्थानों पर अब सॉफ्ट टच की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसका केबिन अब और अधिक प्रीमियम और लग्जरी होने वाला है।

Kia Sonet Facelift Features list

Kia Sonet Facelift
features

सुविधाओं में इसे दो 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी फीचर्स, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीटे, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ वॉइस एसिस्ट फंक्शन और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग मिलता है। इसके अलावा पीछे एंबिएंट लाइटिंग पीछे की यात्रियों के लिए खास AC वेंट्स दिए गए हैं।

AspectDetails
LaunchExpected in January 2024
PriceStarting from Rs 8 lakh (ex-showroom)
Seating Capacity5-seater sub-4m SUV
Engine and Transmission1. 1.0-litre Turbo-Petrol: 120 PS / 172 Nm
– 6-speed iMT
– 7-speed DCT
2. 1.2-litre Petrol: 83 PS / 115 Nm
– 5-speed Manual
3. 1.5-litre Diesel: 116 PS / 250 Nm
– 6-speed iMT
– 6-speed Automatic
– 6-speed Manual (new option for diesel)
Features– 10.25-inch touchscreen infotainment display
– 10.25-inch digital driver’s display
– Automatic climate control
– 70+ connected car tech features
– Ventilated front seats
– Sunroof
– Wireless phone charger
Safety– 6 airbags (standard)
– Electronic stability control (ESC)
– Front and rear parking sensors
– Tyre pressure monitoring system (TPMS)
– 360-degree camera
– 10 advanced driver assistance systems (ADAS)
– Lane-keep assist
– Forward collision warning
– Blind spot monitoring
Rivals– Hyundai Venue
– Tata Nexon
– Mahindra XUV300
– Renault Kiger
– Nissan Magnite
– Maruti Suzuki Brezza
– Maruti Fronx crossover
Highlight

Kia Sonet Facelift Safety features

Kia Sonet Facelift 2024
safety

नई जनरेशन सोनेट को खास तौर पर लेवल वन ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया गया है जो की हुंडई वेन्यू में भी उपलब्ध है। ADAS तकनीकी के अंदर आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन में बनाए रखना, ड्राइवर अटेंशन चेतावनी और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम शामिल है। अधिक सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आगे पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Kia Sonet Facelift Engine

बोनट के नीचे इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किया जाता है, इंजन के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Engine OptionPower (PS) / Torque (Nm)Transmission Options
1.0-litre Turbo-Petrol120 / 172– 6-speed iMT
– 7-speed DCT
1.2-litre Petrol83 / 115– 5-speed Manual
1.5-litre Diesel116 / 250– 6-speed iMT
– 6-speed Automatic
– 6-speed Manual (new option for diesel engine)
Engine

Kia Sonet Facelift Price

आगामी किआ सोनेट की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 8 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसे भारतीय बाजार में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाने वाला है, जिसे तुरंत बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाने वाली है।

YouTube video

Kia Sonet Facelift Rivlas

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Brezza और Mahindra XUV300 Facelift से होता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment