केरल की 11 महिलाओं ने 25-25 रूपये जोड़कर खरीदी 250 रूपये में लॉटरी टिकट, जीते 10 करोड़ रूपये – TaazaTime.com

केरल की 11 महिलाओं ने 25-25 रूपये जोड़कर खरीदी 250 रूपये में लॉटरी टिकट, जीते 10 करोड़ रूपये

4 Min Read
11 महिलाओं ने जीती 10 करोड़ रूपये की लॉटरी

11 महिलाओं ने जीती 10 करोड़ रूपये की लॉटरी: केरल के मलप्पुरम में प्लास्टिक बीनने वाली 11 महिलाओं ने मिलकर 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी थी। इन महिलाओ को यकीन नहीं हो रहा था की उन्होंने यह 10 करोड़ की लॉटरी जीत ली है।

महिलाये नगरपालिका में सफाई कर्मी है

यह महिलाये केरल के मलप्पुरम जिले के स्थानीय नगरपालिका में कचरा बिन ने का काम करती है। केरल में घर-घर जाकर नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा उठाने वाली 11 महिला सफाईकर्मियों ने 10 करोड़ रूपये की लॉटरी जीती है। महिलाएं केरल के मलप्पुरम जिले से आती हैं। यहां की परापनंगडी नगरपालिका की हरित कर्म सेना में बतौर सफाईकर्मी काम करती हैं।

25-25 रूपये जोड़कर ख़रीदा लॉटरी का टिकट जीते १० करोड़ रूपये

25-25 रूपये जोड़कर ख़रीदा लॉटरी का टिकट जीते १० करोड़ रूपये

महिलाओने सपने में भी नहीं सोचा होगा की वह एक दिन करोड़पति बन जाएगी। 11 महिलाओने पैसे जोड़कर लॉटरी टिकट ख़रीदा था। इनमे से 9 महिलाओने 25-25 रूपये और बाकि दो महिलाओने मिलकर 25 रूपये दिए थे। लॉटरी टिकट की कीमत 250 रूपये थी। जब लॉटरी जित ने की खबर आयी तब यह महिलाये गोदाम कचरा अलग कर रही थी।

इन महिलाओ की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वे अकेल 250 रूपये का लॉटरी टिकट खरीद सके। यह केरल लॉटरी विभाग द्वारा केरल मानसून बम्पर लॉटरी जारी किया गया था। ११ महिलाओने 25-25 रूपये इकठे कर 250 रूपये का लॉटरी टिकट ख़रीदा था। जब इन महिलाओं को पता चला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पहले भी महिलाओने 3 बार पैसे जोड़कर लॉटरी टिकट ख़रीदा था, एक बार उन्होंने ओणम बंपर लॉटरी में 1000 रुपये जीते थे। चौथी बार उन्होंने 250 रूपये जोड़कर टिकट ख़रीदा, और 10 करोड़ जीते।

महिलाओं ने कहा इन पैसो से उन्हें कर्जे से मुक्ति मिलेंगी

49 साल की राधा को जब यह खुश खबरि मिली तो उन्हें जैसा सदमा लगा हो उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। इस लॉटरी से महिलाओ और उनके परिवार वालो को राहत मिलेगी जो कर्ज के तले दबे हुई है। राधा ने कहा, “हमें तो यकीन नहीं हो रहा है. हम कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उम्मीद है इस रकम से हमारे कर्ज उतर जाएंगे.” राधा के परिवार के ऊपर ३ लाख रूपये का कर्ज है वह उतर जाएंगा। लॉटरी जीतने वाली एक महिला ने कहा, “मैं अब भी शॉक में हूं। हमने कई लोगों से पूछा क्योंकि विश्वास ही नहीं हो रहा था।”

जब लोगो को पता चला की 11 महिलाओने पैसे जोड़कर लॉटरी टिकट ख़रीदा था और 10 करोड़ रूपये जीते है तो लोगो उन महिलाओ को बधाई देने के लिए गोदाम तक आ गए।

लेकिन नियम के हिसाब से किसी एक के बैंक खाते में पैसे जमा होंगे। इन महिलाओ को 10 करोड़ रूपये पुरे नहीं मिलेंगे। इनमे से इनकम टेक्स , एजेंट कमिशन और बाकि चार्जेज भी लगेंगे।

source: Instagram

ये भी पढ़े

11 महिलाओं ने जीती 10 करोड़ रूपये की लॉटरी
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version