Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25, देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अप्रैल की पहली तारीख से Kendriya vidyalaya admission 2024-25 का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। केंद्रीय विद्यालय की तरफ़ से class 1-11 के लिए ही नामांकन की प्रक्रिया जारी की गई है, बेहतर भविष्य के लिए Kendriya Vidyalaya में admission लेकर अपने base को अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं।
Kendriya Vidyalaya के द्वारा class 1-11 के admission की प्रक्रिया चालू कर दी गई है, जैसा कि भारत सरकार के दौरान द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को तथा बारहवीं तक के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनायी जाती है, Kendriya Vidyalaya में सरकारी मानदंडों के तहत बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाती है क्योंकि बच्चों का भविष्य ही भारत का भविष्य हैं।
Kendriya Vidyalaya के बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा “परीक्षा पर चर्चा” के कार्यक्रम में बात की जाती है, जिसमें मेधावी छात्र अपने प्रश्नों को भी पूछ सकते हैं, Kendriya Vidyalaya बच्चों के लिए एक उचित माध्यम होता है, जिससे बच्चे वीडियो या फिर सामने से प्रधानमंत्री जी से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं, इस विद्यालय में ऐसे बच्चे होते हैं, जिनमें पढ़ाई के प्रति लगाव होता है और वो भविष्य में कुछ अच्छा करने के क़ाबिल बनते हैं, इसलिए विश्वविद्यालय में सभी बच्चों का admission संभव नहीं हो पाता है।
Kya Kendriya Vidyalaya sarkari school hai?
Kendriya Vidyalaya संगठन द्वारा संचालित KV की गिनती भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है Kendriya Vidyalaya, को CBSE Board से संबद्ध किया गया हैं। इसकी branches भारत के साथ ही कुछ अन्य देशों में भी हैं, Kendriya Vidyalaya में admission की प्रक्रिया April 2024 में शुरू हो जाएगी।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 dates
Classes | Class 1 to Class 11 |
Registration start date | 1 April 2024 |
Last date | 15 April 2024 |
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 for class 3
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 के लिए class -1 के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरा जाएगा और class 2 से 12 के लिए ऑफ़लाइन मोड़ पर फ़ॉर्म भरा जाएगा, ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया गया है, जिसमें की कक्षा 1 के लिए online apply का option दिया गया है और ऑफ़लाइन मोड़ के लिए फ़ॉर्म दिया गया है।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 for class 3 eligibility criteria
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25, के लिए इस संस्था के द्वारा कुछ शर्तें निर्धारित की गई है, जिसे सभी छात्रों को इस विद्यालय में admission लेने के लिए कुछ criteria दी गई हैं जिन्हें पूरा करना अनिवार्य होगा है, अन्यथा kendriya vidyalaya में admission रद्द कर दी जाएगी। प्रवेश के लिए criteria निम्नलिखित है:-
- Kendriya Vidyalaya Admission के लिए भारतीय नागरिकों के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं।
- विदेशी नागरिकों के बच्चे जो किन्हीं कारणों से भारत में रहते हैं और Kendriya Vidyalaya के उचित मानदंडों को यदि पूरा करते हैं तो वे भी प्रवेश कर सकते हैं ।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 required documents
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 में प्रवेश के लिए संस्था के द्वारा लिए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज़ निम्नलिखित है:-
- निवास प्रमाण पत्र
- कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- दादा-दादी के साथ बच्चों के माता-पिता के संबंध का प्रमाण भी होना चाहिए
- Below poverty line प्रमाण पत्र
- OBC प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 fee’s structure
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25, फ़रवरी में प्रवेश के लिए कुछ निर्धारित फ़ीस तय की गई है, जो आवेदन के समय फ़ाइनल फ़ॉर्म सबमिट होने पर ली जाएगी तथा RTI अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25% कोटे के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ऐसा संस्था के द्वारा जारी किया गया है, Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 के fee’s structure निम्नलिखित है:-
Admission fee | ₹ 25 |
Re- admission fee | ₹ 100 |
Tuition Fee (Class IX & X) (for Boys) | ₹ 200 |
Tuition Fee(Class XI & XII) Commerce & Humanities (for Boys) | ₹ 300 |
Tuition Fee (Class XI & XII) Science (for Boys) | ₹ 400 |
Computer Fund (Class III onwards) (wherever Computer Education is being imparted) | ₹ 100 |
Computer Fund (Computer Science Fee for elective subjects) + 2 stage | ₹ 150 |
Vidyalaya Vikas Nidhi (Classes I – XII) | ₹ 500 |
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 for class 3 admission last date
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 में प्रवेश 1 अप्रैल 2024 में प्रारम्भ कर दिया गया है, जैसा की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जारी किया गया है कि Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 April 2024 निर्धारित की गई है, अतः जिसको Kendriya Vidyalaya में प्रवेश लेना है, उसे ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड़ पर admission criteria को पूरा करके फ़ॉर्म जमा करना होगा।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 के लिये आवेदन कैसे करें?
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 के लिए class 1 के बच्चों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और class – 2,3,4,5,6,7,8,9,10 के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना होगा।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 class-3 registration process, में प्रवेश के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को ध्यान में रखें :-
- Kendriya Vidyalaya में Class 3 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
- इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को वरीयता श्रेणी आवंटन प्रणाली के अनुसार सीटें दी जाती है।
- आवेदनों की संख्या सीटों की संख्या से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक श्रेणी जैसे OBC, SC, ST etc के लिए लॉटरी प्रणाली का पालन किया जाता है।
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 for age limit
Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 के लिए बच्चों की आयु में जो भी संस्था द्वारा जारी की गई है, उस अधिकतम आयु सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए है और न ही न्यूनतम आयु से कम होनी चाहिए, तभी बच्चों का प्रवेश किया जाएगा Kendriya Vidyalaya में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए संस्था के द्वारा जो भी आयु सीमा निर्धारित की गई है, उसके बारे में नीचे टेबल देखें। विकलांग बच्चों के मामले में संस्था के द्वारा अधिकतम आयु में दो वर्ष की छूट दी जा सकती है ऐसा official notification में दिया गया है ।
Classes | 31 March को Minimum Age | 31 March को Maximum Age |
Class 1 | 6 years | 8 years |
Class 2 | 6 years | 8 years |
Class 3 | 7 years | 9 years |
Class 4 | 8 years | 10 years |
Class 5 | 9 years | 11 years |
Class 6 | 10 years | 12 years |
Class 7 | 11 years | 13 years |
Class 8 | 12 years | 14 years |
Class 9 | 13 years | 15 years |
Class 10 | 14 years | 16 years |
Note:- Kendriya Vidyalaya में प्रवेश के लिए class 11 के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन छात्र को class 10 उत्तीर्ण करने के बाद कोई education gap नहीं होना चाहिए और उत्तीर्ण करने वाले वर्षों में ही प्रवेश लेना होगा, इसी प्रकार class 12 में भी प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है लेकिन छात्र class 11 उत्तीर्ण करने के बाद कोई education gap नहीं होना चाहिए और उसी वर्ष में प्रवेश लेना होगा।
Apply here :- Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 class 3
Also check:- IGNOU TEE