Kawasaki w175 NEW COLOUR : कावासाकी एक बहुत बेहतरीन कंपनी है, जो दिन प्रति दिन अपनी बाइक पर सुधार करती रहती है और अपनी बाइक को बेहतरीन बनती रहती है. कावासाकी कंपनी ने अपनी नई कुछ महीने पहले लांच हुई बाइक Kawasaki w175 मैं अभी नए कुछ बदलाव उसकी कीमत में और कलर ऑप्शन में किये हैं | यह बाइक 177 सीसी के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में आती है. आगे कावासाकी w175 की ओर जानकारी दी गई है |
कावासाकी कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक लाजवाब बाइक के साथ यह एक राइडिंग बाइक है, जो कि अपने शानदार लुक और स्पीड से सभी व्यक्तियों को अपना दीवाना बनाती आ रही है. यह बाइक 177cc के इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है| इस बाइक मैं कावासाकी कंपनी द्वारा दो कलर और जोड़े गए हैं, मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और मैटेलिक ओसियन ब्लू |
Kawasaki W175 EMI plan
Kawasaki W175 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,43,827 ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम एमी प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, जिसमें 16000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं. इस किस्त मे प्रति महीने ₹ 4,522 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 परसेंट का आएगा. इस किस्त में टोटल बैंक लोन अमाउंट ₹ 2,17,703 रुपए का होगा |
Kawasaki W175 Engine
Kawasaki W175 को पावर देने के लिए 177cc bs 6-2.0 Air-cooled, 4-stroke Single Cylinder इंजन आता है, जो कि इस इंजन को 13 PS के साथ torque of 13.2 Nm की पावर निकाल करके देता है |यह एक शानदार इंजन है, जोकी राइडिंग बाइक में दिया जाता है | कावासाकी w175 का कुल वजन 135kg का है |
Kawasaki W175 Feature
Kawasaki W175 इस बाइक की सुविधा में देखा जाए तो इस बाइक में बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की इसकी डिस्प्ले में सिंगल चैनल, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, टेक्नोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं | इस बाइक में सिंगल सीट देखने मिलती है | सेफ्टी फीचर में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक में दिया जाता है |
Feature | Details |
Variants | Standard (Ebony) and Special Edition (Candy Persimmon Red) |
Engine | 177cc BS6, Single-Cylinder, Air-Cooled |
Maximum Power | 12.8 bhp at 7,500rpm |
Peak Torque | 13.2 Nm at 6,000rpm |
Transmission | 5-Speed Gearbox |
Chassis | Double-Cradle |
Suspension (Front) | Telescopic Front Forks |
Suspension (Rear) | Twin Rear Springs |
Brakes (Front) | Single 270mm Petal-Type Rotor |
Brakes (Rear) | 110mm Drum Brake |
ABS | Single-Channel ABS |
Weight | 135 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 Liter |
Competitors | Royal Enfield Hunter 350, TVS Ronin |
Features | Halogen-Type Headlight, Halogen Taillight, Conventional Turn Indicators, Semi-Digital Instrument Cluster |
Price (On-Road, Delhi) | Standard (Ebony): Rs. 1,69,418, Special Edition (Candy Persimmon Red): Rs. 1,71,618 |
Kawasaki w175 top speed and mileage
कावासाकी की इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph की है और इस बाइक में 12 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इसको 45.0 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |
Kawasaki w175 suspension and brake
कावासाकी की इस बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं. एक आगे की ओर 30 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ड्यूल रेटिंग स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है |
Kawasaki w175 rivals
Kawasaki w175 का मुकाबला भारतीय बाजार में Enfield Hunter 350 और Bajaj Avenger Cruise 220 जैसी बाइक से होता है |