Kawasaki Ninja 500 Features, इसके आगे नहीं टिक पायेगी कोई सी भी Bike!

Mahesh Kumar
4 Min Read
image : kawasaki ninja 500

भारत में बेहतर रोड होने के कारण स्पोर्ट्स और तेज रफ़्तार बाइक्स की डिमांड हमेशा रहती है। जिसको देखते हुए वाहन निर्माता कम्पनियों Sports Bikes का अच्छा पोर्टफोलियो बना रखा है। आज हम आपको दमदार Sports Bike Kawasaki Ninja 500 की जानकारी देंगे जिसमे Kawasaki Ninja 500 Features, Price And Top Speed की जानकारी देंगे।

भारत में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. जिसके कारण वाहन निर्माता कम्पनी मोटोकॉर्प ने 2 स्पोर्टी बाइक्स Hero Mavrick 440 और hero karizma बाजार में पेश की. लेकिन राइडर्स के स्पोर्ट्स बाइक्स के ज्यादा विकल्प नहीं होने के बाद अन्य ब्रांड्स ने भी स्पोर्ट्स बाइक्स का अपना पोर्टफोलियो बनाना शुरू कर दिया है।

Kawasaki Ninja 500

स्पोर्ट्स बाइक्स सेगमेंट में अपना अच्छा दबदवा बनाने के लिए कावासाकी लगातार कोशिश कर रहा है। जिसके चलते ब्रांड ने Kawasaki Ninja 500 बाजार में लांच की है। हालाँकि इस बाइक की प्राइस भी Kawasaki Ninja 400 मॉडल के लगभग बराबर ही है. लेकिन इनकी परफॉमेंस काफी बेहतर है।

कावासाकी निंजा 500 स्पोर्ट्स बाइक एक प्रीमियम लुक और तेज रफ़्तार बाइक है. जो अपने एडवांस फीचर्स और राइडर को कम्फर्ट फील कराने के लिए पहचानी जाती है। चलिए Kawasaki Ninja 500 की विस्तृत जानकारी पढ़ते है।

Kawasaki Ninja 500 Price

कावासाकी निंजा 500 देश की सबसे महँगी स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर बाज़ार में लिस्ट की हुई है. जिसकी अक्स शोरूम प्राइस 5.40 लाख रूपये से शुरू होती है. इसके बाद यामाहा R3 बाइक सबसे महंगी है, जो 4.65 लाख रूपये और तीसरे नंबर पर KTM RC390 स्पोर्ट्स बाइक आती है जो 3.18 लाख रूपये अक्स शोरूम प्राइस के साथ लिस्टेड है।

Kawasaki Ninja 500 Engine

इस स्पोर्ट्स बाइक में 451cc पावर का लिक्विट कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन आता है. जो 6000RPN पर 42.6NM टॉर्क उत्पन कारण की क्षमता रखता है। जिससे निंजा 500 टॉप गियर में भी कम स्पीड में राइडर कर सकती है। इसमें ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाता है। ये बाइक 9 हज़ार RPM पर 45HP तक की पॉवर हासिल कर सकती है।

Kawasaki Ninja 500 Features

kawasaki ninja 500 features and specifications
image : Sports Bike | kawasaki ninja 500

जानकारी के लिए बता दे निंजा 500 बाइक, निंजा 400 से काफी मिलती जुलती है. लेकिन इनके फीचर्स काफी अलग और बेहतर है. निंजा 500 के फीचर्स की बात करे तो इसमें कॉर्नरिंग ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल ABS, लॉन्च कंट्रोल/ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, और 6 गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

Fuel Tank Capacity

निंजा 500 से लॉन्ग राइड बिना रुकावट करने के लिए आपको अधिकतम 14 लीटर तक फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है. जिसका माइलेज 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा है। और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में महज 4.7 सेकण्ड्स का समय लगता है।

NameKawasaki Ninja 500
TypeSports Bike
Top Speed189/H
Fuel Tank14L
Engine451CC
Price5.40 लाख
Official SiteCLICK HERE
YouTube video

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने देश की सबसे महँगी स्पोर्ट्स बाइक kawasaki ninja 500 से जुडी जानकारी शेयर की है. जिसमे बाइक के इंजन, टॉप एंड हाई स्पीड, प्राइस और फ्यूल टैंक जैसे पॉइंट्स को डिस्क्राइब किया है। ब्लॉग में दी गई सम्पूर्ण जानकारी का सोर्स आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ मीडिया है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप इसकी सूचना हमे दे सकते है. और ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
जय श्री राम ! मेरा नाम महेश चौधरी है, और मैं जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला हूँ। मैंने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दुनिया में कदम रखा. जहां से पैसा कमाने में मुझे काफी वक्त लग गया. इसके बाद मैंने साल 2021 में ब्लॉग्गिंग शुरू की. जहाँ से मैं अभी काफी अच्छी कमाई कर रहा हूँ. मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑटोमोबाइल और फाइनेंस से जुडी जानकारी दुनिया तक पहुंचाता हूँ। मुझे तेज रफ़्तार गाड़ियों और शेयर मार्केट में काफी रूचि है।
Leave a comment