KTM और Yamaha की आई शामत, Kawasaki लॉन्च करने जा रही है Electric स्पोर्ट बाइक, इतनी कीमत पर 

Sudhir Kumar
4 Min Read
Kawasaki लॉन्च करने जा रही है Electric स्पोर्ट बाइक

जापानी ब्रांड Kawasaki सुपर स्पोर्ट बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। एक मात्र ब्रांड कावासाकी निंजा ही है जो आपको बाइक पर दिन में तारे दिखा सकते हैं। वह ऐसा इसलिए क्योंकि कावासाकी निंजा हाइपर स्पीड बाइक बनाने में विख्यात। इसकी बाइक सिर्फ चलती नहीं है बल्कि यह रफ्तार मैं हवा से बात करती है। इसका मुकाबला KTM और Yamaha जैसे स्पोर्ट बाइक निर्माता भी नहीं कर सकता है।  

लेकिन अब कावासाकी निंजा अपनी एक और इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आ रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई है। यह आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट के साथ लॉन्च की जाएगी जिसमें Ninja e-1 और Z e-1 नाम से लॉन्च किया जाएगा। जिसकी एक टीजर कावासाकी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी की गई है। और इस साल के अंत तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।  

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 डिजाइन

इन दोनों मॉडलों का डिजाइन इससे पहले भी सामने आ चुका है। बता दे की Ninja e-1 और Z e-1 का डिजाइन इसके पेट्रोल वर्जन Ninja से मेल खाता है।  Ninja में आपको पारदर्शी वाइज़र और हाई-सेट क्लिप-ऑन हैंडल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें आपको स्प्लिट सीट के साथ पूरी तरह से सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल की तुलना में स्पोर्ट्स-टूरर की तरह देखने में लगती है। वही Z e-1 का आधार समान है लेकिन इसकी नग्न स्टाइल के कारण इसमें कम पैनल हैै। इसमें आपको सिंगल पीस हेडलाइट और चौड़ा हेंडलबार मिलता है। 

Kawasaki Ninja e-1 and Z e-1

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 बैटरी पैक

कावासाकी Ninja e-1 और Z e-1 के बैट्री पैक में आपको 5 किलो वाट का मोटर द्वारा पावर दिया गया है। हालांकि कंपनी इसकी रेंज और बैटरी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी का कहना है कि Ninja e-1 और Z e-1 की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट मोटरसाइकिल में आपको दो राइट मूड भी मिलने वाला है जो क्रमशः रोड और इको है। 

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 फीचर्स 

कावासाकी Ninja e-1 और Z e-1 के फीचर सूची में आपको बाइक में ई-बूस्ट फीचर्स मिलने वाला है। जो बाइक को और अधिक पावर तक ले जाने में योगदान निभाता है। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल एलईडी रोशनी, वॉक और रिवर्स मोड मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी परसेंटेज, समय देखने के लिए घड़ी, टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 लॉन्चिंग 

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 को अगले महीने यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च करने वाली है। इसकी लांचिंग भारत में होने की संभावना काम है। क्योंकि जापानी ब्रांड कावासाकी ने अभी तक भारतीय इलेक्ट्रिक दो पहिया बाजार में प्रवेश करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखइ है। इसलिए इसे भारत में लॉन्च फिलहाल नहीं किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Kawasaki Ninja 650 के आक्रामक लुक और स्मार्ट फीचर्स ने Honda CBR 650R की लंका लगा दी। 

ये भी पढ़ें:- आ रही है धूम मचाने Kawasaki Ninja ZX-4R, फर्स्ट वीडियो आउट, होगी सबकी नींद हराम 

ये भी पढ़ें:- हवा के साथ बात करने वाली सुपरस्पोर्ट बाइक Kawasaki Ninja ZX-4R भारत में लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी आपको 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment