ज्योति मौर्या की राह पर एक और लड़की: नौकरी मिलते ही कहा तुम काले हो, पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया

taazatime.com
5 Min Read
Jyoti Morya ki rah par ek or ladki

Jyoti Morya ki rah par ek or ladki Kanpur: आज की सिलेक्ट के अंदर में बात करेंगे Jyoti Morya ki rah par ek or ladki चल पड़ी है जिसका नाम है सविता सविता के पति ने उनको कर देकर पढ़ाया था परंतु नौकरी मिलते ही मैंने कहा तुम काले इसकी सारी जानकारी हम इस लेख के अंदर देंगे यह बात है कानपुर देहात की । उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात में भी प्रयागराज के आलोक मोरिया और ज्योति मोरिया की तरह एक और मामला सामने आया है

पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया और पत्नी को पढ़ाने की ललक में पति करने में डूब गया और अब तकलीफ परी जिंदगी गुजार रहा है पति ने बताया कि जो भी मेरे साथ हुआ है इसके बाद आगे से शादी करने के बाद पत्नी को नहीं पढाएगा।

ज्योति मौर्या की राह पर सविता (Jyoti Morya ki rah par ek or ladki)

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र में रविंद्र पुरम गांव से रहने वाले नाम है अर्जुन इनकी शादी वर्ष 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता से हुई थी शादी के बाद उन्होंने अपने पति को कहा कि मुझे पढ़ाई करनी है और पति ने भी इनकी पढ़ाई में मन लगता देख इनको पढ़ाई करने की मंजूरी है और अर्जुन ने इनको पढ़ा लिखा कर का बिल बनाने का फैसला कर दिया

पति को शक हुआ तो पत्नी को वापस बुलाया

सविता नर्सिंग करने के लिए मंधना में बने रामा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में गई थी पति खुद मजदूरी करता और पैसे इकट्ठा करता और सविता की पढ़ाई में लगाता सविता की पढ़ाई पूरी होने पर उसकी पहली नौकरी दिल्ली में लगी और सविता दिल्ली में नौकरी करने लगी सविता नौकरी ही कर रही थी कि अर्जुन को उस पर शक हुआ

यह भी पढ़े:

  चीफ सिलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर ने 7 खिलाड़ियों को किया टीम इंडिया से बाहर

सविता के बदलने लगे तेवर

अर्जुन को शक होने पर सविता को वापस बुला लिया और अर्जुन ने बहुत कोशिशों के बाद सविता को कानपुर में ही बने रसूलाबाद के नाखून में बने स्वास्थ्य केंद्र पर लगा दिया वहां पर सविता को अच्छी खासी पेमेंट मिलती थी फिर सविता के तेवर बदलने लगे अर्जुन ने संविदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सविता मुझसे दूर होने लगी है और मुझ से दूरी बनाने लगी है

उसके बाद पत्नी बोलने लगी कि तुम्हारा और मेरा स्टेटस मेल नहीं खाता है तुम काले हो फिर क्या अर्जुन ने न्याय की गुहार लगाई और इसके बाद विवाद शुरू हो गया कर्ज में डूबे अर्जुन अभी भी पढ़ाई के दौरान जो पैसा लगा था उस कर्ज को भर रहा है और लोग जिस से भी वह पैसा लिया था वह घर पर पैसा मांगने भी पहुंचते हैं

इसके बाद अर्जुन ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ है वह अब कोई भी व्यक्ति अपनी पत्नी को शादी के बाद नहीं पढ़ आएगा और जो पुराने समय में होता आ रहा है वैसा ही होगा महिला को सिर्फ घर की जिम्मेदारियां ही देनी चाहिए जैसा कि पुराने समय में आ रहा है वैसा ही रहता तो ठीक रहता 

अब अर्जुन ने न्याय की गुहार लगाई है जिससे कि यह मामला शांत हो सके और देखते हैं आगे क्या होता है आगे क्या न्याय होता है यह देखना अभी बाकी है

ज्योति मौर्या की राह पर एक और लड़की: नौकरी मिलते ही कहा तुम काले हो, पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया – Jyoti Morya ki rah par ek or ladki लेख पसंद आया होगा अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो उसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसके अंदर कोई भी गलती आपको नजर आए तो हमें जरूर से बताएं धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment