रियलिटी शो बिग बॉस ओटीजी दो अब खत्म हो गया है और इस शो में फर्स्ट बना रहे अभिषेक अब हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो गए हैं आपको बता दें कि 17 अगस्त को अभिषेक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अभिषेक से बहुत से लोग मिलने पहुंच रहे हैं इसी तरह उनकी एक दोस्त जिया शंकर भी अभिषेक Jiya Shankar Abhishek Malhan से मिलने हॉस्पिटल गई और उन्होंने फोटोस भी शेयर की चलिए जानते हैं जिया ने अभिषेक के लिए क्या कहा
जिया शंकर अभिषेक से मिलने आई (Jiya Shankar Abhishek Malhan)
बिग बॉस में भाग लेने वाली जिया शंकर बहुत ही आजकल चर्चा में है और जिया शंकर अपने दोस्त अभिषेक से मिलने अस्पताल भी गई अभिषेक बिग बॉस के बाद बीमार हो गए थे और उनको अस्पताल में एडमिट करना पड़ा इसके बाद अभिषेक से मिलने के लिए उनके बहुत से दोस्त हॉस्पिटल आ रहे थे

उसी के दौरान जिया भी उनसे मिलने पहुंची और जिया ने फोटो शेयर करते हुए कहा की जल्दी ‘ठीक हो जाओ कद्दू’ जिया अभिषेक की अच्छी दोस्त है और इन दोनों को बिग बॉस में बहुत ही पसंद किया गया था उनके फैंस के द्वारा और उनके फैंस ने तो यह तक मान लिया था कि यह दोनों अब रिलेशनशिप में है परंतु इन्होंने ऐसा कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया है
यह भी जाने :
- Gadar 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सभी मूवी से हुई ‘गदर 2’ की बंपर कमाई
- Bigg Boss OTT 2 से निकल कर सामने आईं बड़ी खबर, अभिषेक मल्हान का तबियत खराब, अस्पताल में करवाया गया भर्ती