Jio Motive 4G GPS आपकी खटारा कार को बना देगी स्मार्ट कार, बस 4,999 की कीमत, जानिए पूरी जानकारी

Nikhil kumar
5 Min Read
Jio Motive 4G GPS

Jio Motive 4G GPS: जिओ कंपनी ने सभी पुरानी गाड़ियों को स्मार्ट कार बनाने के लिए एक नई टेक्नोलॉजी पर बेस एक डिवाइस भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, इसका नाम Jio Motive 4G GPS है. और इसका काम गाड़ियों को ट्रैक करना और बहुत सी अन्य तथा जानकारी आपके मोबाइल तक पहुंचाना है | यह जीपीएस सारि bs4/bs6 कार के लिए कॉम्पैटिब्ले है | आगे Jio Motive 4G GPS की सारी जानकारी दी गई है | 

Jio Motive 4G GPS आपकी खटारा कार को बना देगी स्मार्ट कार, बस 4,999 की कीमत, जानिए पूरी जानकारी

Jio Motive 4G GPS CONNECT कैसे करें 

JioMotive 4G GPS इस डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए गाड़ियों में OBD प्लग होना चाहिए और यह प्लग कार के हैंडल के नीचे दिया जाता है उसमें इस प्लग को लगाकर उसके बाद जिओ थिंग एप की सहायता से यह डिवाइस आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है | इस डिवाइस में आपको वाई-फाई सपोर्ट का ऑप्शन भी देखने मिलता है, जो आठ व्यक्ति के मोबाइल से एक साथ कनेक्ट हो सकता है | 

Jio Motive 4G GPS आपकी खटारा कार को बना देगी स्मार्ट कार, बस 4,999 की कीमत, जानिए पूरी जानकारी

इस डिवाइस के अंदर एक ए सिम स्लॉट है और इसमें  जिओ कंपनी द्वारा एक सिम इंसर्ट करी गई है जो इस डिवाइस को नेटवर्क देती है | यह डिवाइस सिर्फ आईओएस और एंड्राइड डिवाइस में ही काम करता है | 

Jio Motive 4G GPS price in India

Jio Motive 4G GPS की कीमत भारतीय बाजार में 4999 रुपए है | 

Jio Motive 4G GPS plan Information

जिओ के इस डिवाइस में हर वर्ष रिचार्ज करना होगा | जिओ कंपनी इसमें सिर्फ 1 साल का रिचार्ज फ्री देती है. उसके बाद 499 रुपए की कीमत प्रति वर्ष भरनी होगी |  

Jio Motive 4G GPS key Feature

Jio के इस डिवाइस को स्पेशल बनाते हैं इसके एडवांस्ड फीचर इसमें बहुत से नए-नए फीचर दिए गए हैं, जैसे इमर जेंसी हेल्प एक्सीडेंट अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, वाई-फाई 4G, एलटी रूट मैनेजमेंट,SOS अलर्ट, फास्ट ड्राइविंग अलर्ट, रूट डिवीजन अलर्ट, इनसाइट्स डाटा एनालिटिक्स, ट्रिप एनालिटिक्स, जिओ फेंसिंग व्हीकल हेल्थ, और डायग्नोस्टिक यह सारी जानकारी यह जिओ थिंग अप के द्वारा आपके मोबाइल तक पहुंचना है |

Jio Motive 4G GPS आपकी खटारा कार को बना देगी स्मार्ट कार, बस 4,999 की कीमत, जानिए पूरी जानकारी

जैसे बेहतरीन फीचर इस डिवाइस में दिए गए है जो एक कर को स्मार्ट करआसानी से बना सकते हैं | इसके अलावा इस डिवाइस में कोई भी खराबी होने पर आप जियो कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं  (1800-889-7999) 

FeatureDescription
Real Time GPS TrackingContinuous real-time tracking of the vehicle.
Geo FencingCreate geofences of any shape and receive instant alerts on entry or exit.
Time FencingMonitor vehicle movement during specific time periods.
Jio SIM CompatibilityRequires a Jio SIM; primary Jio Smartphone plan extends to the JioMotive device.
Vehicle Health MonitoringUpdates on the car’s health with hundreds of Diagnostic Trouble Code (DTC) alerts.
Driving Behaviour AnalysisAnalyses and promotes safe driving behaviour for the driver and family members.
In Car Wi-FiProvides high-speed Wi-Fi connectivity in the car.
Vehicle Security and SafetyAutomatic alerts on towing, device tampering, and accidents for enhanced security and peace of mind.
DIY InstallationDo-It-Yourself installation and setup process.
Non-Returnable ProductThe product is non-returnable; customers should contact Jio customer care or visit a Jio Service Centre for support.
Highlight
YouTube video

Jio Motive 4G GPS return policy 

Jio का यह डिवाइस अगर आपको किसी कारण से पसंद नहीं आता तो इस डिवाइस को बड़े आराम से वापस कर सकते हैं | जिओ कंपनी रिटर्न पॉलिसी अपने हर प्रोडक्ट के साथ देते हैं | पर जैसे उन्होंने आपके प्रोडक्ट दिया आपको प्रोडक्ट सही सलामत उसी हालत में वापस करना होता है |

ये भी पढ़ें;- Jio Bharat Phone Price: जानिए इस दमदार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ये भी पढ़ें;- Hyundai Creta Facelift की सामने आई ये ख़ास जानकारी, अब इस फीचर्स के साथ करेंगी कमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment