Jeep Wrangler की कीमतों में 2 लाख रुपए की बढ़ोतरी, अब देने पड़ेंगे इतने अधीक पैसे, नई लिस्ट जारी 

Govind
6 Min Read
Jeep Wrangler Price Hike

Jeep Wrangler Price Hike: जीप इंडिया ने अपनी बेहतरीन ऑपरेटिंग एसयूवी रैंगलर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। जीप इंडिया के पास वर्तमान में लाइनअप में जीप कंपास, मेरिडियन, ग्रैंड चेरोक और रैंगलर शामिल है। सबसे कम कीमत पर जीप कंपास भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जीप रैंगलर एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी है, यह पांच डोर संस्करण के साथ भारतीय बाजार में आती है।  

Jeep Wrangler Price Hike list  

Jeep Wrangler Price Hike
Jeep Wrangler Price Hike

जीप रैंगलर की कीमतों में 2 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जीप रैंगलर की एंट्री लेवल अनलिमिटेड वेरिएंट की कीमत अब 62.65 लाख रुपए एक्स शोरूम हो गई है, वहीं पर इसका टॉप मॉडल रूबिकों की कीमत 66.65 लाख रुपए एक्स शोरूम हो गई है। नीचे नई कीमतें और पुरानी कीमतों के साथ बढ़ोतरी के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। इसकी ऑन रोड दिल्ली कीमत 72.58 लाख रुपए से शुरू होकर 77.8 लाख रुपए है।  

VariantOld PriceNew PricePrice Difference
Unlimeted₹60,65,000₹62,65,000₹2,00,000
Rubicon₹64,65,000₹66,65,000₹2,00,000
price list

Jeep Wrangler  

जीप रैंगलर को भारतीय बाजार में केवल दो वेरिएंट के अंदर ही पेश किया जाता है, अनलिमिटेड और रूबिकोन । इसके साथ इसे 5 रंग विकल्पों की सुविधा मिलती है, जिसमें की Bright White, Black Granite crystal, Sting Grey, firecracker Red और Sarge Green शामिल हैं। जीप रैंगलर एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी है। इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, फेंडर माउंटेड इंडिकेटर और एलइडी डीआरएल के साथ 18 इंच के बेहतरीन एलॉय व्हील्स, पीछे की तरफ दरवाजा पर एक स्पेयर व्हील और एलईडी टेल लाईट के साथ पेश है।  

Jeep Wrangler features  

Jeep Wrangler Price Hike
features

सुविधाओं में जीप रेगुलर को 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, डुएल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, वॉइस कंट्रोल, हेल्पलाइन के बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, प्रीमियम लेदर सीट्स और 60:40 फोल्ड होने वाली सीट मिलती है।  

केबिन को काफी प्रीमियम रखा गया है, कई स्थानों पर हमें सॉफ्टटच की सुविधा मिलती है। केबिन के अंदर ब्लैक और लाल रंग विकल्प का थीम देखने को मिलता है, जो की इसके प्रीमियमनैस को और ज्यादा बढ़ा देती है।  

FeatureDetails
Latest UpdateJeep Wrangler prices hiked by up to Rs. 2 lakh
Price RangeBetween Rs. 72.58 Lakh and Rs. 77.18 Lakh
Local Assembly PricesUnlimited: Rs. 53.90 lakh; Rubicon: Rs. 57.90 lakh
Engine2.0-liter turbo-petrol, 268bhp, 400Nm, 8-speed
TransmissionEight-speed automatic
Drive System– Spare wheel mounted on tailgate
Exterior Highlights– Seven-slat grille design
– Circular LED headlamps
– Fender-mounted turn indicators
– 18-inch alloy wheels
– Spare wheel mounted on tail-gate
– LED tail lights
Interior Highlights– 8.4-inch touchscreen infotainment
system with Apple CarPlay and Android Auto
– Voice command system
– Alpine music system
– Dual-zone climate control
– Keyless entry
– 60:40 split-folding rear seats
– Seven-inch MID
Jeep Wrangler Highlight

Jeep Wrangler Safety features  

सुरक्षा सुविधा के तौर पर जीप रैंगलर को सामने की तरफ और साइड एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर दिया गया है।  

Jeep Wrangler Engine and Mileage  

Jeep Wrangler Price Hike
Jeep Wrangler Price Hike

बोनट के नीचे इस मॉन्स्टर को संचालित करने के लिए 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 268 बीएचपी और 400 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 8 ही स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए इसमें फोर व्हील ड्राइव (4WD) की तकनीकी आती है। आपको बता दें कि इस रीयर व्हील ड्राइव (RWD) तकनीकी के साथ पेश नहीं किया जाता है।  

कंपनी दावा करती है कि यह 14.25 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। 

Jeep Wrangler Rivals  

हालांकि इस कीमत पर बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी के रूप में इसका कोई प्रतिद्वंदी उपलब्ध नहीं है। लेकिन भारतीय बाजार में ऑफ रोडिंग गाड़ियों की बात करें तो उसमें इसका मुकाबला महिंद्रा थार के साथ होता है। हालांकि जीप रैंगलर से ऊपर जाने पर लैंड रोवर डिफेंडर एक बेहतरीन ऑफ रोडर गाड़ी है।  

YouTube video

2024 jeep Wrangler  

जीप बहुत जल्द अपनी नई जनरेशन जीप रैंगलर को अमेरिका कर बाजार में अनावरण करने वाली है। उम्मीद है कि उसके बाद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। हमें 2025 तक नई जीप रैंगलर देखने को मिल सकती है।  

लेकिन महिंद्रा बहुत जल्द अपनी पांच डोर महिंद्रा थार को लॉन्च करने वाली है, जैसे आप कुछ हद तक कस्टमाइज्ड करके जीप रैंगलर के मजे ले सकते हैं।   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment