Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी, कीमत जानकर ‘क्लीन बोल्ड’ हो जाएंगे आप  – TaazaTime.com

Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी, कीमत जानकर ‘क्लीन बोल्ड’ हो जाएंगे आप 

3 Min Read
Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी

Jasprit bumrah car collection: जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेटर के सबसे भरोसेमंद बॉलर के रूप में जाने जाते हैं। इसकी बोलिंग से अच्छे-अच्छे बेस्ट मैन भी इसके सामने टिक नहीं पाते हैं। इसलिए जसप्रीत बुमराह अक्सर अपनी धाकड़ गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की बुमराह कर के कितने शौकीन हैं। उनके गैराज में Range Rover से लेकर Mercedes Maybach जैसे लग्जरी कारें है। 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बुमराह के गैराज में सस्ती से लेकर महंगी गाड़ी शामिल हैं। उनके पास सस्ती गाड़ी में मारुति डिजायर भी हैं और महंगी गाड़ी में उनके पास 2.15 करोड़ की Nissan GT-R है। सस्ती गाड़ी में Toyota Etios भी है। जो की 13 लाख में आ जाती हैै। जसप्रीत बुमराह के पास Range Rover Velar है। जिसकी शुरुआती कीमत 93 लख रुपए एक्स शोरूम है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1998 सीसी का शानदार और जानदार इंजन मिलता है। इसके अलावा कई एडवांस फीचर्स भी गाड़ी के अंदर मिलता है। 

Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी

Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी

Range Rover Velar फीचर्स 

इसके फीचर्स को देखे तो Velar में आपको 11.4 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है इसके अलावा 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 1300 वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, गरम ठंडा और मालिश करने वाली फ्रंट सिम जैसे खतरनाक फीचर्स मिलते है।  

Range Rover Vela इंजन 

Range Rover Vela की इंजन और पावर की बात करें तो यह गाड़ी 1998 सीसी का पेट्रोल और डीजल दो वेरिएंट में मिलता है जोकि 247 बीएसपी का पावर और 430 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। यह गाड़ी महज 7.5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती हैं ।

Range Rover 5 स्टार रेटेड गाड़ी है यह काफी सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है इसकी माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में 13 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देती है। और इसके डीजल वेरिएंट में 15 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। Range Rover Vela की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर की है।  

Jasprit bumrah car collection में बुमराह के पास Range Rover Vela के अलावे Mercedes Maybach S560 (2.55 करोड़), Toyota Innova Crysta (26 लाख), Hyundai Verna (18 लाख) जैसे गाड़ी है।  

ये भी पढ़ें:- IND vs IRE :आयरलैंड के खिलाफ इन चार भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, रिंकू सिंह भी शामिल

ये भी पढ़ें:-IND vs IRE 1st T20I: बारिश ने खेल बिगड़ा, जानिए अधूरी मैच में कैसे जीती टीम इंडिया, क्या कहता है DLS का सिस्टम

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version