क्या सच में iPhone 15 Pro का सामना कर पाएगा ये सस्ते Phone ?

taazatime.com
5 Min Read
क्या सच में iPhone 15 Pro का सामना कर पाएगा ये सस्ते Phone ?

iPhone या DSLR बहुत से लोगो के मन में कई सवाल है क्युकी iphone ने इस बार भेहतरीन लुक के साथ कई अच्छे अच्छे फिचर भी दिया है इस फोन में ओहि पे OnePlus के फोन भी मार्केट में बहुत ही अच्छा खासा फोन लॉन्च किया है OnePlus के फोन में भी बहुत ही अच्छे क्वालिटी में फ़ोटो आते है और OnePlus ने भारती मार्केट में बहुत ही अच्छा पकड़ बनाया है हालाकि OnePlus की मार्केट में थोडी सी गिरावट मिली थीं क्युकी OnePlus के कई फोन ब्लास्ट हो गए थे तब से थोडी बहुत इस के मार्केट में गिरावट हुई लेकिन अभी भी OnePlus के मार्केट में ठीक ठाक डिमांड है .

लेकिन iphone के सामने कोई फोन टिक पाए ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है लेकिन एक फोन है जिसमे OnePlus से भी अच्छा iphone का टक्कर देता है और वो है Google के फोन Google के फोन को बहुत लोग पसन्द करते है और कैमेरा के लिए कुछ मामलो में Google के फोन सीधा I phone को टक्कर देते हैं लेकिन जब बात सिक्योरिटी की होती है तब Google के फोन भी अपना दम तोड़ देते है सिक्योरिटी के मामले में Iphone सबसे अच्छी है इसका कोई भी फोन सामना नही कर सकता है ।

क्या सच में iPhone 15 Pro का सामना कर पाएगा ये सस्ते Phone ?
क्या सच में iPhone 15 Pro का सामना कर पाएगा ये सस्ते Phone ?

Google Pixal 7A

Google Pixal 7A गूगल फोन का लास्ट फोन है Google Pixel 7 Pro के साथ तीन बड़े रियर कैमरे दिया हुआ है जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है और इसका अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ OIS भी दिया हुआ है और इस फोन का दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है, तीसरा लेंस 48MP का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/3.5 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 30x जूम मैक्सिमम जूम मिलता है इसके साथ भी OIS है। गूगल के इस फोन से आप 4K वीडियो 60FPS पर आप विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है कैमेरा के साथ सिनेमैटिक विडियो मोड भी है जिसमे बेस्ट सिनेमैटिक मोड दिया गया है 

OnePlus 11 5G

OnePlus 115G फोन में Hasselblad की ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर Camera दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP का Sony IMX890 सेंसर है और अपर्चर f1.8 है। सेकेंडरी लेंस 32MP का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस है, तीसरा लेंस 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर के साथ आता है फोन में एक सेल्फी और Video Call के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है और इस कैमरे के साथ 20X तक जूम भी कर सकते है ।

I phone 15 Pro 

अब बात करने वाले है हम iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात क्युकी ये फोन हाल ही लॉन्च हुआ है और फोन पे बहुत लोगो के निगाहे पढ़ी हुई है इस फोन में रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा है जो नाइट मोड में बहुत ही अच्छा फ़ोटो लेता है और एक कैमरा 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा,  और लास्ट कैमरा के साथ ही थर्ड कैमरा है जो 5X ऑप्टिकल जूम कर सकता है ये कैमरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा है .

YouTube video

NOTE: हमने गूगल के फ़ोन और OnePlus के फ़ोन I phone 15 Pro इन सभी फोन को हमने एक साथ में compare करके देखा जिससे आप अपने स्मार्टफोन्स के लिए बेहतर रिजल्ट मिल सके आप जब भी अपने लिए कैमरा फ़ोन खिदते है तो फ़ोन के सेंसर और फ़ोन किस प्रोसेसर से बना है और उसका प्रोसेसर कितना फ़ास्ट काम करता है इस बात को जरूर ही याद रखे क्युकी किसी भी फ़ोन का कैमरा बिना अच्छे प्रोसेसर के अच्छा फोटो नहीं ले सकता है।

इस को भी पढ़े

Block Massage seen नही कर रहा अब लगाओ की क्या है मामला .

Free Fire India Launch की तारिख आ गईं नजदीक।

OPPO Find N3 Flip ये फोन है और भी कमाल का लेकिन कैसे ?

HOW TO FIND BEST CAMERA SMARTPHONE

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment