Indian Police Force Release Date: OTT पर एक्शन का कहर मचाने इस दिन आ रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज ! – TaazaTime.com

Indian Police Force Release Date: OTT पर एक्शन का कहर मचाने इस दिन आ रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज !

5 Min Read
Indian Police Force Release Date

Indian Police Force Release Date: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं मच अवेटेड सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स रिलीज डेट (Indian Police Force Release Date) के बारे में. कुछ महीनो पूर्वी इस सीरीज का अनाउंसमेंट किया गया था. तब से लेकर अब तक इस सीरीज की खूब चर्चा हो रही है. इस सीरीज में हमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस सीरीज में एक पुलिस वाले के अवतार में दिखेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के ढेर सारे एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं.

Indian Police Force Release Date

इस सीरीज में हमें शिल्पा शेट्टी भी एक पुलिस वाली की भूमिका अदा करती हुई दिख रही है. बालीवुड के जाने-माने अभिनेता विवेक ओबरॉय भी इस सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी द्वारा किया जा रहा है. यह सीरीज आजकल काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस सीरीज को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. हाल ही में इस सीरीज का एक पोस्टर रिलीज किया गया था. आज फिर इस सीरीज का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में इस बात की भी पुष्टि की गई है, कि कल ही इस फिल्म का टीचर भी रिलीज होगा.

Indian Police Force Release Date

इस सीरीज को 19 जनवरी से स्ट्रीम किया जाएगा. आपको बता दे कि यह सीरीज आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज होने वाली है. इसका पहला एपिसोड 19 तारीख को रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे.

Indian Police Force Story

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस बेहतरीन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. Indian Police Force Release Date की काफी चर्चा हो रही है. हर दूसरा व्यक्ति Indian Police Force Release Date के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहा है. जब से इस सीरीज की घोषणा हुई थी, तब से ही लोग इस फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दिख रहे हैं. यह सीरीज रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की एक हिस्सा होने वाली है. इस सीरीज को रोहित शेट्टी के साथ ही सुस्वांत प्रकाश मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं.

Indian Police Force Casting

इस सीरीज में हमें बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की एक लंबी चौड़ी लिस्ट देखने को मिल रही है. इस सीरीज की लोग बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. कास्टिंग के रूप में हमें इशा तलवार, श्वेता तिवारी और शरद केलकर जैसे सपोर्टिंग कास्ट भी देखने को मिल रहे हैं.

एक्शन पैक्ड मसाला से भरपूर है यह सीरीज

इस सीरीज के डायरेक्टर्स में से एक नाम रोहित शेट्टी का भी है. रोहित शेट्टी अपने फिल्मों में प्रयोगात्मक एक्शन सीक्वेंस करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्शन सींस होते हैं. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह सीरीज लोगों को पसंद आती है या नहीं.

Indian Police Force Overview

InformationDetails
Series NameIndian Police Force
Release Date19 January, 2024
OTT Platform Amazon Prime Video
Season1
No. of Episodes8
Lead Role MaleSidharth Malhotra
Lead Role FemaleShilpa Setty
Director Rohit Shetty; Sushwanth Prakash
Join Our Telegram ChannelClick Here
Indian Police Force Overview

मनोरंजन से सम्बंधित खबरों के लिए जुड़े रहे taazatime.com पर !

Read More-

Singham Again Cast: रोहित शेट्टी की सिंघम सीरीज में अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ की एंट्री !

5 Best Series Of Ali Fazal: मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ की 5 बेहतरीन सीरीज, भूलकर भी ना मिस करे !

Killer Soup Release Date: OTT पर कोहराम मचाने इस दिन आ रही मनोज बाजपेयी की धमाकेदार सीरीज !

Jio Cinema Free Web Series: फ्री में उपलब्ध है यह टॉप क्राईम वेब सीरीज, जल्दी देख लें !

5 Top Rom Com Movies Netflix: इन टॉप Romantic Comedies का है Netflix पर बोल-बाला

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version