India Most Popular Businessmen भारत के इन 3 बिजनेसमैन की जिंदगी को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे – TaazaTime.com

India Most Popular Businessmen भारत के इन 3 बिजनेसमैन की जिंदगी को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे

4 Min Read
India Most Popular Businessmen

India Most Popular Businessmen: आज के इस लेख के अंदर हम आपको भारत के ऐसे तीन बिजनेसमैन की जिंदगी के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने अपनी कंपनी में कब पांव रखा और उसको कैसे आगे बढ़ाया और उनकी नेटवर्थ क्या है यह सारी जानकारी इसलिए के अंदर हम आपको देने वाले हैं ।

India Most Popular Businessmen

मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के मालिक हैं और इस कंपनी की स्थापना इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने 1964 में की थी वर्ष 2002 के बाद इनके पिता के देहांत होने के बाद मुकेश अंबानी और इनके भाई अनिल अंबानी में बटवारा हो गया मुकेश अंबानी के पास पेट्रोकेमिकल इंदौर गैस का बिजनेस है भारत के टेलीकॉम मार्केट की सूरत बदलने वाला रिलायंस जिओ मुकेश अंबानी की देन है एक रिपोर्ट 2018 के मुताबिक इनकी संपत्ति 47.3 अरब डॉलर यानी करीब ₹33 खरब है जो की बहुत ही ज्यादा होते हैं एक आम आदमी के लिए यह मुकेश अंबानी की Net Worth है

2- अजीम प्रेमजी Azim Perm Ji

India Most Popular Businessmen

मुंबई शहर में पैदा हुए अजीम प्रेमजी भारत की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन हैं अजीम प्रेमजी को विरासत में खाना पकाने वाले तेल का बिजनेस विरासत में मिला था वर्ष 1966 में इनके पिता का देहांत हो गया फिर इन्होंने बिजनेस संभाला और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना व्यापार बढ़ाया यही आज के दिन विप्रो भारत की तीसरी सबसे बड़ी आउट सोर्सर कंपनी है आउट सोर्सर यानी किसी बड़ी कंपनी को अपनी कोई खास सेवा या कर्मचारी मुहैया कराने वाली संस्था होती है इन्हें भारतीय आईटी इंडस्ट्री का सीजार कहा जाता है इसका मतलब रूस के सम्राट की पदवी होता है एक रिपोर्ट 2018 के मुताबिक इनकी संपत्ति $21 अरब हैं ।

यह भी जाने:

  1. सफेद बालों से हो परेशान तो अपनाएं यह तरीके
  2. मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

3. लक्ष्मी निवास मित्तल Laxmi Mittal

India Most Popular Businessmen

भारत के राजस्थान राज्य में पैदा हुए लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया में सबसे ज्यादा स्टील बनाने वाली कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ हैं । लक्ष्मी निवास मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल स्टील का बिजनेस किया करते थे वर्ष 1974 में जब भारत सरकार ने स्टील उत्पादन को नियंत्रण कर दिया

तभी से 26 साल के लक्ष्मी ने विदेश में (इंडोनेशिया) में अपनी पहली स्टील फैक्ट्री का शुरुआत की लक्ष्मी निवास मित्तल को अपने बिजनेस के सिलसिले में अपने भाइयों से अलग होना पड़ा और 2006 में इन्होंने अपनी कंपनी को फ्रांस की एक कंपनी आर्सेलर के साथ मर्ज कर दिया और लक्ष्मी निवास मित्तल के पास इनकी कंपनी के 38% मालिकाना हक हैं एक रिपोर्ट फोब्स 2018 के मुताबिक इनकी संपत्ति 18.3 अरब डॉलर है ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version