IND vs WI 5th T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहा। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की, संजू सैमसन को T20 सीरीज के चार माचो में मौका दिया गया। लेकिन वह एक भी मैच में अपने बल्ले से वो कमल नहीं दिखाई सके हैं ।यह दौर संजू सैमसन के लिए बहुत बुरा हुआ।
IND vs WI 5th T20: संजू सैमसन के खराब रिकॉर्ड
संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया और फैंस की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके हैं। इससे पहले संजू का बल्ला वनडे सीरीज में खामोश रहा था। उन्होंने 30 की औसत से दो माचो में 60 रन बनाए थे उनके बालों से सिर्फ एक ही फटी लगी थी। इसके बाद अब T20 में भी संजू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 3 माचो में सिर्फ 10.7 की औसत से कुल 32 रन बना सके।
IND vs WI 5th T20: संजू सैमसंग वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन
पहला मैच -12 रन 12 बॉल
दूसरा मैच – 7 रन 7 बॉल
तीसरा मैच बैटिंग नहीं आई
चौथा मैच बैटिंग नहीं आई
पांचवा मैच- 13 रन 9 बॉल
संजू सैमसन हो सकते हैं बाहर
संजू सैमसन इस सीरीज के बाद बाहर हो सकते हैं उसके खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं। उनका खराब इतिहास कभी बाहर तो कभी अंदर होने पर मजबूर कर रहे हैं। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर संजू ने 4 T20 और दो वनडे मैच खेले है। लेकिन इस मैच में भी संजू ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैर मजबूरी में उसके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था। जिसका फायदा संजू सैमसंग नहीं उठा पाया।
IND vs WI 5th T20: में ईशान किशन चमके
वेस्टइंडीज के दौरे पर संजू सैमसन अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए । वही ईशान किशन ने अपना जलवा दिखाया है। भले ही इशान किशन T20 में 9 रन बनाए। लेकिन इससे पहले किशन ने वनडे सीरीज के तीन माचो में 52 55 और 77 रनों की शानदार पारी खोली है। ऐसे में ईशान किशन आगामी एशिया कप और विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत साबित कर दिया है।
संजू सैमसंग वन डे विश्व कप और एशिया कप के लिए एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर बिल्कुल फ्लॉप होने के बाद अब टीम में संजू की जगह पर खतरा मंडरा रहा है इसकी जगह पक्की होने की उम्मीद अब नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- rohit sharma in temple: विश्व कप से पहले परिवार संघ रोहित शर्मा पहुंचे मंदिर, इस मंदिर गए हिटमैन वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें:- Team India को मिला नया कोच, बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलने वाले को बनाया कोच, कौन है वह