IND vs WI 4th T20I: इंडिया ने शनिवार को अमेरिका में खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर स्वाद चखाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 179 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 17 ओवर में ही वेस्टइंडीज से जीत हासिल कर ली और इस सीरीज को 2-2 से बराबरी कर ली है। बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभम गिल के तूफानी पारी से टीम इंडिया को सफलता की जीत की ओर ले गई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट पर 15.3 ओवर में 165 रनों की साझेदारी की इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
IND vs WI 4th T20I: जायसवाल – गिल का नया रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाजों में से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभम गीत T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले तीसरी सबसे बड़े बल्लेबाज हो गए हैं। वही ओपनिंग जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं। पहले विकेट के मामले में सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की थी जिसका रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल और शुभम गिल ने 165 रनों की साझेदारी कर तोड़ डाला है।
T20 में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
176 रन दीपक हुड्डा संजू सैमसंग भारत बना आयरलैंड 2022
165 रन केएल राहुल रोहित शर्मा भारत बनाम श्रीलंका 2017
165 रन शुभम गिल यशस्वी जयसवाल भारत बनाम वेस्टइंडीज 2023
160 रन शिखर धवन रोहित शर्मा भारत बनाम आयरलैंड 2018
IND vs WI 4th T20I जयसवाल – गिल के इस मैच के खत्म होने के साथ जायसवाल अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज में शामिल हो गए हैं। जायसवाल ने 21 साल 227 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड हासिल किया है। जायसवाल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्ले ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है ।
T20 में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी
20 वर्ष 143 दिन रोहित शर्मा – 50* बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2007
20 वर्ष 271 दिन तिलक वर्मा – 51 बनाम वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023
21 साल 38 दिन ऋषभ पंत – 58 बनाम WI चेन्नई 2018
21 वर्ष 227 दिन यशस्वी जयसवाल – 84 नाबाद , बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma जिम में जमकर बहा रहे हैं पसीने, तो यह रही वजन, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल का शेड्यूल बदला, जानिए कब होगा मैच और क्या होंगे नतीजे?