ICC World cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लाने जा रही है। वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में 31 साल बाद नायाब इतिहास रचा गए है।
इंडिया में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ज़ोर-सोर जारी है वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लाने जा रही है। वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होए 3 हफ्ते से भी ज्यादा हो गए है वर्ल्ड कप में कुछ टीमें ने जीत हासिल की है। और कुछ टीमें को हार मिली है वर्ल्ड कप में 2 पलटवर देखने को मिले है वर्ल्ड कप 2023 में 31 साल बाद नायाब इतिहास रचा गए है। वर्ल्ड कप में 31 साल बाद पॉइंट टेबल में सभी टीमें ने खाता खोला है आईसीसी इस खुद इस की जानकारी दे है।
ICC World cup 2023 में न्यूजीलैंड टॉप पर
22 अक्टूबर रविवार को आईसीसी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पर लिखा है।। साल 1992 से बाद पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें ने एक एक मैच जीता है। ICC World cup 2023 में न्यूजीलैंड टॉप पर है न्यूजीलैंड के 8 अंक है और टीम इंडिया के भी 8 अंक है लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट ज्यादा है इसलिए न्यूजीलैंड टॉप पर है। आज अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हारने में कामियाब हो गई तो टीम इंडिया टॉप पर आ सकती है और साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है और 6 अंक है।
PAK VS AFG: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान जानये किस की होंगी जीत, किस की होंगी हार
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम 4-4 अंक से साथ 4 और 5 नंबर पर है पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच में जीत हासिल की है और दो मैच में हार मिली है। बांग्लादेश 6 नंबर पर है नीदरलैंड 7वे नंबर पे है श्रीलंका आठ वे नंबर पर और इग्लैंड 9वे, अफगानिस्तान सबसे निचे 10 वे नंबर पर है।