Hyundai creta ने मचा दिया बवाल, बेहतरीन फीचर्स और पॉवर के साथ, बस इतनी कम किस्त पर 

Govind
6 Min Read
Hyundai creta

Hyundai Creta Navaratri : हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है। इसकी बिक्री हुंडई की अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक होती है। हुंडई क्रेटा में एक से एक बेहतरीन फीचर्स और दमदार पावर के साथ बेहतरीन सुविधा भी मिलती है। बहुत जल्द इसका नए जेनरेशन भी लॉन्च किया जाने वाला है।  

Hyundai Creta Price and low emi plan  

Hyundai creta
front

हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में कुल 7 वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसके अलावा भी इसे नाइट एडिशन और हाल ही में एडवेंचर एडिशन में भी पेश किया गया है। जो कि कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आती है।  

क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में 10.87 लाख रुपए से शुरू होकर 19.20 लाख एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो, आप इसे आसान किस्त की सहायता से ले सकते हैं। आपको मात्र 5 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना है, इसके बाद आप अपनी हुंडई क्रेटा को घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 16,271 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। हालांकि ध्यान दें कि यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

Hyundai creta
rear look

Hyundai Creta Colours 

हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में कुल 8 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिस्म की 6 मोनोटोन और दो डुएल टोन रंग विकल्प शामिल है। नीचे निम्नलिखित तौर पर रंग विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस नाइट एडिशन और एडवेंचर एडिशन में भी पेश किया जाता है। हुंडई क्रेटा एक प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है।  

Color OptionsAvailable Variants
Polar WhiteMonotone
Denim BlueMonotone
Phantom BlackMonotone
Titan GreyMonotone
Typhoon SilverMonotone
Red MulberryMonotone
Polar White with Phantom Black RoofDual-Tone
Ranger KhakiAvailable with “Adventure” Edition
colours option

Hyundai creta Engine  

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्प का प्रयोग किया जा रहा है। 1.5 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों ही इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर, जबकि डीजल को 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल को CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।  

Hyundai creta
engine

कंपनी दावा करती है, कि यह डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, वहीं पर पैट्रोल ऑटोमेटिक के साथ 16.8 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।  

अगर आप डीजल इंजन विकल्प की तरफ जाते हैं और अधिकतर ड्राइविंग शहरी क्षेत्र में है तो आपको करीबन 23 kmpl का माइलेज मिलने वाला है।  

Hyundai creta Features list  

Hyundai creta
features

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार तकनीकी और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सुविधा भी मिलती है। अन्य सुविधाओं में इस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 8वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार सीट, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।  

जबकि इसके एडवेंचर एडिशन में अब ड्यूल डैश केम कैमरा की सुविधा भी उपलब्ध है। ‌ 

FeatureOptions/Details
Engine Options1.5L Petrol
1.4L Turbo Petrol
1.5L Diesel
Transmission Options6-speed Manual
6-speed Automatic
7-speed Dual Clutch Transmission (DCT)
Seating Capacity5 passengers
Infotainment System10.25-inch Touchscreen Display
Apple CarPlay/Android AutoAvailable as standard
Auto Climate ControlDual-Zone
Safety Features– Multiple Airbags
– Anti-lock Braking System (ABS)
– Electronic Stability Control (ESC)
– Tire Pressure Monitoring System (TPMS)
– Hill Start Assist
Advanced Driver Assist Systems– Lane Keep Assist
– Blind Spot Monitor
– Adaptive Cruise Control
– Forward Collision Warning System
Headlamp TypeLED Headlamps with Daytime Running Lights (DRLs)
SunroofPanoramic Sunroof
Dimensions (Length x Width x Height)Approximately 4300mm x 1790mm x 1635mm
Boot Space433 liters
Fuel Efficiency (ARAI)– Petrol: 17.7 km/l
– Diesel: 21.4 km/l
VariantsE, EX, S, SX, SX (O)
Highlight
Hyundai creta
cabin

Hyundai creta Safety features  

सुरक्षा के तौर पर इसे 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में रीयर पार्किंग कैमरा की सुविधा उपलब्ध है।  

YouTube video

Hyundai creta Rivals  

हुंडई क्रेटा का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य तौर पर Kia Seltos facelift, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand virata, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, और Citroen C3 Aircross के साथ होता हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment