Huawei Watch GT 4 Launch Date in India: इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!

Harsh Nigam
5 Min Read
Huawei Watch GT 4 Launch Date in India

Huawei Watch GT 4 Launch Date in India: अगर आप आने वाले कुछ दिनों के अन्दर एक नया प्रीमियम स्मार्टवाच लेने की सोच रहे है, तो हावेई लांच करने जा रहा है एक फ्लैगशिप स्मार्टवाच जिसका नाम Huawei Watch GT 4 है, इसके लीक सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है, की इसमें 1.43 इंच का बड़ा स्क्रीन और 8 दिनों का बैटरी लाइफ मिलेगा. साथ ही कम्पनी इसे 18 से 20 हज़ार के प्राइस पॉइंट में लांच करेगा.

जैसा की आप सब जानते होंगे हावेई एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है.हालही में कम्पनी ने अपने Nova 12 को लांच किया था, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Huawei Watch GT 4 में 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 500mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Huawei Watch GT 4 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Huawei Watch GT 4 Launch Date in India

बात करें Huawei Watch GT 4 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह वाच भारत में 28 अप्रैल 2024 को लांच होगा.

Huawei Watch GT 4 Specification

Huawei Watch GT 4 Launch Date in India
Huawei Watch GT 4 Specification

यह स्मार्टवाच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आएगा, इसका स्क्रीन गोल आकर का होगा, और बॉडी स्टेनलेस स्टील का मिलेगा, इसे कम्पनी चार कलर आप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी, जिसमे ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन और ग्रे कलर के साथ आएगा, इसमें 1.43 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 500mAh का बैटरी, हार्ट रेट मोनिटर और SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
BrandHuawei
Model NameGT 4
SimNo
Design and BodyMaterial: Stainless Steel
Shape: Circle
Water Resistant: Yes
Water Resistant Depth: 50 m
Water Resistant Certificate: 5 ATM
Dust Proof: Yes
Scratch Resistant: Yes
DisplayType: Color AMOLED
Touch: Yes, Multi Touch
Size: 1.43 inches
Resolution: 466 x 466 pixels
PPI: 326 ppi
Features: Always On Display
ConnectivityWi-Fi: Yes
Voice Calling: No
Bluetooth: Yes, 5.1
Bluetooth Calling: Yes
ExtraNFC: Yes
Extra Features: Built-in Speaker and Mic, Ideal for Men
TechnicalCompatible OS: Android 8.0 or later, iOS 13.0 or later
MultimediaMusic: Yes
BatteryRemovable Battery: Non-Removable Battery
Battery Backup: 8 days
Wireless Charging: Yes
Standby Time: 14 days
Fitness Features and SensorsHeart Rate Monitor: Yes
SpO2 (Blood Oxygen) Monitor: Yes
Pedometer: Yes
Altimeter: Yes
Sleep Monitor: Yes
Reminder: Yes
Meters and Sensors: Calorie Count, Step Count, Accelerometer sensor, Gyroscope sensor, Magnetometer sensor, Optical heart rate sensor, Barometer sensor, Temperature sensor
Extra Features: Alarm Clock, Stopwatch, Timer
Huawei Watch GT 4 Specification

Huawei Watch GT 4 Features

Huawei Watch GT 4 Launch Date in India
Huawei Watch GT 4 Features
  • इस स्मार्टवाच में 1.43 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 466 x 466px रेजोल्यूशन और 326ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल जायेगा.
  • इसमें 500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, बताया जा रहा है की यह वाच एक बार फुल चार्ज होने के बाद 8 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.
  • यह स्मार्टवाच हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर, स्लीप मोनिटर, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और टेम्परेचर सेंसर जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे.
  • हावेई के इस स्मार्टवाच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया जायेगा, साथ ही इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, ब्लूटूथ कालिंग का आप्शन मिल जायेगा.

हमने इस आर्टिकल में Huawei Watch GT 4 Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment