New Year Offer Honda shine 100 ने मचाया इंटरनेट पे धमाल 2,336 रुपया, क़िस्त पे ले जाए घर

Nikhil kumar
5 Min Read
Honda shine 100

Honda shine 100 new year offer : होंडा मोटर कॉर्प अपनी बहुत सी बाइक पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. और उसे लिस्ट में होंडा शाइन 100 सीसी के सेगमेंट में आने वाली यह बाइक भी शामिल है होंडा शाइन ऑफर कर रही है 10% कैशबैक डिस्काउंट जो कि लगभग ₹5000 तक होते हैं. इस अफसर पे कंपनी ने सबसे कम डाउन पेमेंट प्लेन भी जारी किया है. कंपनी ने कहा है होंडा शाइन आ रही है 100 पर 100 इसमें कोई भी प्रोसेसिंग फीस कीमत नहीं लगेगी. आगे Honda shine 100 ऑफर की पुरी जानकारी दी गई है |

Honda shine 100
Honda shine 100

Honda shine 100 Offer 

होंडा शाइन 100 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन बाइक है इस बाइक की कीमत दिल्ली में 77,406 ऑन रोड कीमत है. कंपनी इस बाइक पर 10% कैशबैक ऑफर, EMI ऑफर, डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे बहुत से ऑफर कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं. सभी ऑफर की पूर्ण जानकारी डीलरशिप के आधार पर दी जा रही है | 

Honda shine 100 EMI plan 

होंडा शाइन 100 सीसी की कीमत भारतीय बाजार में 77,406 हजार रुपए ऑन रोड कीमत है, अगर इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास इतने पैसे नहीं है तो इस अवसर पर इस बाइक को सबसे कम EMI प्लेन के साथ खरीद सकते हैं जिसमें 5,999 रुपए की डाउन पेमेंट करके 9.99 प्रतिशत ब्याज डर के साथ अगले 3 सालों तक 2,336 रुपए  प्रति महीने किस्त पर भी खरीद सकते हैं | इस EMI में टोटल बैंक लोन अमाउंट 82,096 रुपए का होगा | 

यह Emi प्लान भारत के सभी डीलरशिप पर लागू है।

Honda shine 100 Feature

Honda shine 100 feature
Honda shine 100 display

होंडा शाइन के फीचर की बात करें तो इस बाइक में बेहद से फीचर देखने मिलते हैं जैसे की लॉन्ग कंफर्ट शीट, eSP टेक्नोलॉजी,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन, एनालॉग ट्विन पॉड कंसोल के साथ स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,फ्यूल चेक आउट,न्यूट्रल इंडिकेटर,चेक इंजन लाइट,हैडलाइट बल्ब,और एयर कूल्ड इंजन जैसी सुविधा इस बाइक में देखने मिलती है | यह बाइक एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है | 

FeatureSpecification
Console TypeAnalogue twin-pod console
ReadoutsSpeedometer, odometer, fuel level, neutral indicator, check engine light
SuspensionFront telescopic forks, dual rear shock absorbers
Braking SystemFront and rear drum brakes with Combi Brake System
WheelsCast alloy wheels
Additional FeaturesLong and comfortable seat (677 mm), eSP Technology, Side Stand Engine Cut Off, Passenger Footrest
Highlight

Honda shine 100 Engine

Honda shine 100 Engine
Engine

होंडा शाइन 100 को पावर देने के लिए 98.98cc का फोर स्ट्रोक का सी इंजन दिया जाता है. और यह इंजन मैक्स टॉक 8.05 N-m पर @ 5000 rpm की हाईएस्ट टॉर्क जनरेट करके देता है. और इस बाइक में चार गियर बॉक्स दिए जाते हैं. होंडा शाइन में 9 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इस बाइक को 65 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |

SpecificationValue
Mileage65 kmpl
Engine Capacity98.98 cc
Kerb Weight99 kg
Seat Height786 mm
Transmission4 Speed Manual
Fuel Tank Capacity9 litres
Highlight

Honda shine 100 Suspension and brake

होंडा शाइन 100 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ ट्विन रेयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है | इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर ड्रम ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है | 

Honda shine 100 Rivals

Honda shine 100 का मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Splendor और Bajaj Platina 100 जैसी बाइक से होता है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment