Hi Nanna Twitter Review: मृणाल ठाकुर और नानी की शानदार जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया – TaazaTime.com

Hi Nanna Twitter Review: मृणाल ठाकुर और नानी की शानदार जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया

5 Min Read
Hi Nanna OTT Release

Hi Nanna Twitter Review: साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार नानी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना’ आज (7 दिसंबर) थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई लोगों ने इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है। ‘हाय नन्ना’ की कहानी और इस फिल्म में नानी और मृणाल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों ने (Hi Nanna Twitter Review) ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।

Hi Nanna Twitter Review – नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना’ दर्शकों को कितनी आई पसंद

Hi Nanna Twitter Review

एक इंटरनेट यूज़र ने “हाय नन्ना” फिल्म को चार स्टार दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर साझा किए गए अपने रिव्यू में लिखा है, यह एक बहुत ही सुंदर फिल्म है जिसमें एक पारिवारिक प्रेम कहानी है। आपका परिवार इस फिल्म को वीकेंड पर देख सकता है। यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म का पहला हाफ अच्छा है, साथ ही फिल्म का दूसरा हाफ और क्लाइमेक्स भी अच्छा है। नानी ने हमेशा की तरह अच्छा काम किया है। मृणाल ठाकुर ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्या है फिल्म की कहानी

Hi Nanna Twitter Review

“हाय नन्ना” फिल्म में एक पिता और उसकी छह साल की बेटी की कहानी दिखाई गई है। जब एक्टर नानी शादी करता है, तो उनका जीवन बदल जाता है। इस फिल्म में नानी, मृणाल ठाकुर और श्रुति हासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शौरयुव ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

‘हाय नन्ना’ ने पहले दिन कर ली इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना’ ने पहले दिन ₹7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। ये अभी शुरुआती अनुमान है। रियल डेटा सामने आने के बाद कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज़ होगी फिल्म

नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्ना’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल 2024 की जनवरी के तीसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

इस फिल्म का निर्देशन शौरयुव ने किया है। यह फिल्म एक पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

ALSO READ: 5 Best Movies of Mrunal Thakur: Mrunal Thakur की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

ALSO READ: Himanshi Khurana Breakup: बिग बॉस फेम आसिम रियाज और हिमाशी खुराना का ब्रेकअप, जानिए क्या है वजह

ALSO READ: Rajkumar Hirani 5 Best Movies: राजकुमार हिरानी की ये 5 बेहतरीन फिल्में, जो आपको देखनी चाहिए

Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version