Hero splendor vs Honda shine दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार, जानिए पूरी जानकारी

Nikhil kumar
9 Min Read
honda shine

Hero splendor vs Honda shine यह दोनों बाइक भारत की सबसे बजट फ्रेंडली बाइक है | जो की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकती हैं | और ये दोनों बाइक इस दाम में बहुत शानदार फीचर और परफॉरमेंस निकल के देती है | तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कौन है बेहतर बाइक इन दोनों में से इसकी पूरी डिटेल को आज हम इस पोस्ट में जानने की कोशिस करेंगे | हौंडा शाइन क्या हीरो स्प्लेंडर की टक्कर ले पाती है |

Hero splendor VS Honda shine price

Hero splendor की कीमत भारत में 89,486 रुपए है | और Honda shine की कीमत भारत में ₹. 93,800 रुपए ऑन रोड कीमत है| दोनों गाड़ियों के बारे में बात करी जाए तो दोनों गाड़ियों की कीमत में सिर्फ ₹5000 रुपया का फर्क है | हीरो की इन दोनों मोटरसाइकिल में आपको बहुत अच्छे खासे फीचर मिलते हैं जो कि इन दोनों गाड़ियों को और भी शानदार बनाते हैं |

Hero Splendor VS Honda shine Feature

Hero splendor vs Honda shine दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार, जानिए पूरी जानकारी
Hero splendor vs Honda shine

हीरो स्प्लेंडरऔर होंडा शाइन के फीचर की बात करें तो यह दोनों ही गाड़ी बहुत अच्छे फीचरके साथ आती है | हीरो स्प्लेंडर में आपको चार्जिंग स्टॉल दिया जाता है | तो होंडा शाइन में आपको होंडा इको टेक्नोलॉजी का ऑप्शन देखने मिलता है | और हीरो स्प्लेंडर में आपको गाड़ी की लेंथ थोड़ी कम मिलती है | उधर दूसरी तरफ होंडा शाइन में आपको गाड़ी की लेंथ अच्छी मिल जाती है | दोनों ही गाड़ी में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,इंस्ट्रूमेंट कंसल यह सारी सुविधा उपलब्ध है | और यह दोनों ही बाइक एक दूसरे को कड़ी टक्कर फीचर के मामले में दे रही हैं |

FeatureHero splendor Honda shine
Displacement (cc)97.2123.94
Max Power7.91 bhp @ 8,000 rpm10.59 bhp @ 7,500 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6,000 rpm11 Nm @ 6,000 rpm
Mileage (kmpl)6055
Riding Range (Km)588578
Top Speed (Kmph)87102
Transmission4 Speed Manual5 Speed Manual
Transmission TypeChain DriveChain Drive
Gear Shifting PatternAll 4 UpAll 5 Up
Cylinders11
Bore (mm)5050
Stroke (mm)49.563.1
Valves Per Cylinder22
Compression Ratio9.9:110.0:1
IgnitionCDICDI
Spark Plugs (Per Cylinder)11
Cooling SystemAir CooledAir Cooled
ClutchWet MultiplateWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel InjectionFuel Injection
Fuel Tank Capacity (liters)9.810.5
Reserve Fuel Capacity (liters)11.3
Emission StandardBS6BS6 Phase 2
Fuel TypePetrolPetrol
highlight

Hero splendor price India 

Hero splendor plus: कम दाम में मिलने वाली सबसे अच्छी माइलेज वाली गाड़ी होने वाली है | इसका दाम 89,000 है |  इसे आप 12000 की डाउन पेमेंट देख कर के और हर महीने 5000 की किस्त बनवा कर अपने घर ले जा सकते हैं | इस गाड़ी के सामने आपको ड्यूल एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेगा |  इस बाइक में आपको बहुत अच्छा माइलेज मिलने वाला है जिसके कारण आप गाड़ी को 70 की एवरेज  के साथ चला सकते हो और यह गाड़ी हाईवे में 90 तक आराम से चली जाती है |

Hero splendor Feature 

Hero splendor plus में आपको स्लीपर कोच भी मिलता है, जैसे की एलईडी हेडलाइट,मोबाइल चार्जिंग स्लॉट,एलइडी हेडलैंप,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर जैसेफीचर इसमें आपको देखने मिलते हैं | जिसके कारण आप गाड़ी का बहुत अच्छे तरीके से आनंद उठा सकते हैं | इस गाड़ी का  वजन 112 किलो है | और इस मोटरसाइकिल में ग्राउंड क्लीयरेंस  55mm का है | मोटरसाइकिल की कुल लंबाई 2000mm है, 1052mm की इसकी चौड़ाई के साथ आती है|

Hero splendor vs Honda shine दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार, जानिए पूरी जानकारी
Hero splendor vs Honda shine

Hero splendor Engine

Hero splendor plus बाइक का इंजन आपको 97.2 CC का मिलेगा इस बाइक में आपको पावर मिलने वाली है 25.5 BHP यह मोटरसाइकिल में जो  शौकर दिया जाता है वह इस रेंज में आने वाली बाइको से बहुत बेहतर सोकर मिलता है | और इस बाइक बाइक के ब्रेक के बारे में बात करें तो इसमें आपको जो पहले पहिए का ब्रेक मिलता है | वह ड्रम 130mm का ब्रेक दिया जाता है | और उसके साथ ही दूसरे पहिए का ब्रेक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता | 

Hero splendor suspension and brake 

हीरो स्प्लेंडर के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं एक आगे की और  एक पीछे की तरफ | आगे की और हाइड्रोलिक शौक सस्पेंशन और पीछे की ओर वेजिटेबल हाइड्रोलिक शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं |

के अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम में देखा जाएतो आगे की ओर 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं और पीछे की ओर 130mm इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेक मिलता है | 

Honda shine price in India

होंडा शाइन के कीमत की बात करी जाए तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 93,800 रुपए है | इस बाइक को आप सबसे कम एमी प्लान पर भी अपने घर ला सकते हैं | ₹9000 डाउन पेमेंट करके 36 महीने की आप किस्त बनवा सकते हैं | जिसमें 2,515 प्रति महीने को जमा करना है | और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा | और टोटल लोन अमाउंट Rupees.78,296 का होगा |

honda shine SIDE FHOTO
Hero splendor vs Honda shine

Honda shine Engine

Honda shine की इस मोटरसाइकिल की बात करी जाए तो यह मोटरसाइकिल आपको 123.94cc में देखने को मिलती है | और इस मोटरसाइकिल में जो इंजन आपको मिलता है | वह 4 Stroke, SI, BS-VI Engine इंजन देखने मिलता है | जो की 11 Nm @ 6000 rpm के साथ देखने मिलता है | यह मोटरसाइकिल ट्यूबलेस टायर के साथ आती है |

Honda shine Feature 

हौंडा शाइन के फीचर की बात करे तो इसमें आपको  बहुत उपयोगी फीचर दिए जाते हैं |  जैसे की  डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,हौंडा eco टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पावर, साइड स्टैंड कट ऑफ़ इंजन जैसे सुविधा दी जाती है |

Honda Shine Suspension and Brake 

HONDA SHINE SIDE VIEW
Hero splendor vs Honda shine

होंडा शाइन के सस्पेंशन की बात करेंतो इस बाइक में आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं एक आगे की ओर एक पीछे की तरफ | आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने मिलता है| और पीछे की ओर हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन देखने मिलता है |

इसके अलावा इसके ब्रेक सिस्टम की बात करें तो आगे की तरफ डिस्क ब्रेकदेखने मिलता है और पीछे की तरफ ड्रम कंपनी का रियर ब्रेक मिलता है | 

YouTube video
Hero splendor vs Honda shine

Hero splendor vs Honda shine निष्कर्ष

Hero splendor vs Honda shine  की पूरी विशेषताओं को देखने के बाद इससे यह निष्कर्ष निकलता है। कि हीरो होंडा प्लस कुछ कुछ मामलों में होंडा शाइन से ज्यादा परफॉर्मेंस और फीचर देती है | रही बात आपको कौन सी गाड़ी खरीदनी चाहिए तो आप अपने सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं | हीरो होंडा में आपको 9 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है दूसरी तरफ होंडा शाइन में इतने कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलते हैं | 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Honda SP 125 खरीदना हुआ आसान, बस हर महीने 3,075 की किस्त पर ले जाए घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment