Hero Karizma zmr Dakar नया लुक आया सामने, बस इतनी सी है कीमत

Nikhil kumar
6 Min Read
Hero karizma zmr

Hero कंपनी द्वारा करिज्मा बाइक को 2003 से 2004 के बीच में लॉन्च किया गया था | पर उसे समय और शानदार बाइक का इंडिया में दबदबा था | जिसके कारण यह बाइक इतनी नहीं बिकी थी | और फिर हीरो मोटर कॉर्प कंपनी द्वारा इस बाइक को भारतीय बाजार से हटा देने का फैसला किया गया |  

Hero Karizma zmr FULL VIEW

लेकिन अब 2023 में यह बाइक भारतीय बाजार में फिर से लांच  होने वाली है, और वह भी नए धमाकेदार फीचर और लुक के साथ और Hero karizma zmr के वीडियो के माध्यम से यह देखा गया है, कि इस बार इस बाइक को बहुत पावरफुल इंजन और डिजाइन के साथ बनाया गया है | और यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत सी नई बाइको को टक्कर देने वाली है | और जानकारी के अनुसार यह बाइक 210cc के रेसिंग बाइक के रूप में भारतीय बाजारों में उतरी जायगी  |  

Hero karizma zmr Launch Date 

Hero करिज्मा zmr की लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक 2024 से 2025 के बीच में भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दी जाएगी | 

Hero Karizma zmr price

Hero karizma zmr की कीमत की बात करें तो बाइक एक्सपर्ट द्वारा यह बताया गया है |  इस बाइक की कीमत 1,79,900 एक्स शोरूम कीमत होगी और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2 लाख तक उम्मीद करी जा रही है | 

Hero Karizma zmr Design

हीरो करिज्मा zmr बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह बाइक बहुत लाजवाब और सपोर्ट  लुक के साथ भारतीय बाज़ारो में देखने मिक सकती है |. और इस बाइक में आपको बड़ा गिलास स्टील ब्लैक फ्रेम देखने मिलता है, और बाइक की टंकी के ऊपर अलग-अलग तरह से करिज्मा का लोगों देखने मिलते हैं | इसके सामने निकले हुए विंग इस बाइक को एक यूनिक लुक देते हैं. और बड़े-बड़े टायर पर पीले कलर का डिजाइन यह सब चीज मिलाकर इस बाइक को एक सपोर्ट यूनिक लुक देते हैं | यह बाइक तीन कलर वेरिएंट में  आने वाली है . लाल, काला और पीला | 

Hero Karizma zmr SIDE VIEW

Hero Karizma zmr Feature

Hero karizma zmr के फीचर में देखा जाए तो इसमें 3 inch का डिस्प्ले देखने मिलता है, और एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,टेल हेडलाइट,एलईडी विंकर्स, मोबाइल चार्जिंग स्लॉट, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत सारे फीचर आप सबको इसमें देखने मिल सकते हैं |  

 Hero Karizma zmr DISPLAY
CategoryFeature
BatteryMF BATTERY 12V-6AH, ETZ-7
HeadlightAuto Illuminated Class-D LED Projector Headlamp, with LED DRLs
Tail LightSignature H Shaped LED Tail Light
WinkersLED Winkers with Hazard Indicator Switch
Starting SystemSelf
Instrument ConsoleDigital
ConnectivityBluetooth, WiFi
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesWinkers – LED Winkers with Hazard Indicator Switch, Swing Arm – Rectangular Swing Arm
Passenger FeaturesSplit Seat, Passenger Footrest
Chassis TypeSports Bikes
DimensionsWidth: 760 mm, Length: 2068 mm, Height: 1110 mm
Fuel Capacity11 L
Saddle Height810 mm
Ground Clearance160 mm
Wheelbase1351 mm
Kerb Weight163.5 kg
ElectricalsLED Tail Light, LED Turn Signal Lamps, DRLs, Low Fuel Indicator
BrakesFront: 300 mm Disc, Rear: 230 mm Disc
Motor & BatteryPeak Power: 25.5 PS @ 9250 rpm, Drive Type: Chain Drive, Transmission: Manual
SuspensionFront: Dia 37 mm Telescopic Forks, Rear: Gas Charged Mono Shock, 6 Step Pre-load Adjustable
ABS SystemDual Channel
TyresFront: 100/80-17, Rear: 140/70-17
Wheel SizeFront: 431.8 mm, Rear: 431.8 mm
FrameSteel
Highlight

Hero Karizma zmr Engine

हीरो करिज्मा zmr इंजन की बात करें तो यह इंजन 210 सीसी के साथ 4 stroke, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने मिल सकते हैं| और यह मैक्स पावर 25.5 PS @9250 RPM के साथ काम करता है | और इस बाइक में 20.4NM का स्टॉक देखने मिल सकता है | 

Hero Karizma zmr Suspension and Brake 

हीरो करिज्मा zmr के सस्पेंशन की बात करी जाए तो इसमें आपको दो सस्पेंशन दिए जाते हैं | एक आगे की ओर 37mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर  गैस चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन देखने मिल सकता है | 

इसके अलावा ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 300mm का ड्यूल एब्स डिस्क ब्रेक देखने मिल सकता है | और पीछे की ओर  200mm का रेयर डिस्क ब्रेक देखने मिल सकता है | यह सब जानकारी बाइक एक्सपर्ट द्वारा दी गई है | 

Hero Karizma zmr Rivals 

Hero karizma zmr का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM RC 200., जैसी बाइक से होता है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment