Hanuman Hindi Trailer: रिलीज हुआ हनुमान हिंदी ट्रेलर, टूट सकता है पठान और ग़दर 2 का रिकॉर्ड ! – TaazaTime.com

Hanuman Hindi Trailer: रिलीज हुआ हनुमान हिंदी ट्रेलर, टूट सकता है पठान और ग़दर 2 का रिकॉर्ड !

5 Min Read
Hanuman Hindi Trailer

Hanuman Hindi Trailer : हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम हनुमान हिंदी ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह एक बेहद ही प्रतीक्षित फिल्म है. इसका फैंस बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी इत्यादि दिखेंगे.

Hanuman Hindi Trailer

आपको बता दे कि यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) आ चुका है. यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म के विषय में ही चर्चा हो रही है. इस ट्रेलर की शुरुआत में ही हम एक अंडरवाटर सीन देख सकते हैं. यह सीन काफी बेहतरीन था. इसे देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं. इसमें हमें भगवान हनुमान भी देखने को मिलते है.

Hanuman Hindi Trailer

हनुमान हिंदी ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीन देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से देखने को मिलेगा. इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़े लंबे समय से कर रहे थे. इस फिल्म में कुछ ऐसे सींस हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर के शुरुआत में ही आपको ऐसे सीन दिखेंगे जिसे देखकर आप हनुमान जी का नारा लगाने लगेंगे. इस ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में लोगों ने भर भर के अपना प्रेम दिया है.

Hanuman Release Date

यह बेहतरीन फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शक बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से इस फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है. हर जगह सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में ही लोग बातें कर रहे हैं. इस फिल्म में हमें राम भक्त हनुमान की कहानी दिखाई जाएगी. यह अपने आप में ही एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है. कई लोग अभी से इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Hanuman Cast

हनुमान ट्रेलर रिलीज (Hanuman Hindi Trailer) के बाद से ही लोग इसके कास्टिंग पर चर्चा करने लग रहे हैं. इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे हैं.

ActorCharacter
Teja SajjaHanumanthu[7]
Amritha AiyerMeenakshi
Varalaxmi SarathkumarAnjamma
Vinay RaiMichael[8]
Raj Deepak Shetty
SamuthirakaniPriest
Vennela KishoreSiri Vennela
Getup SrinuKaasi
Hanuman Cast

Hanuman Hindi Trailer को मिल रहा भरपूर प्रेम

जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज (Hanuman Hindi Trailer) किया गया लोगों ने बार-बार इसे देखा. इतना ही नहीं यह लोग इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. लोग इस ट्रेलर (Hanuman Hindi Trailer) के कमेंट सेक्शन में जाकर ढेर सारा कमेंट कर रहे हैं. अगर आप ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में जाएंगे तो आपको जय श्री राम और जय श्री हनुमान के नारे दिखेंगे. लोगों की आस्था इस फिल्म से अभी से जुड़ चुकी है. लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हुए जा रहे हैं.

Hanuman Overview

हनुमान ट्रेलर रिलीज (Hanuman Hindi Trailer) के बाद से ही लोग इसके कास्टिंग पर चर्चा करने लग रहे हैं. इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे हैं.

CategoryDetails
Directed byPrasanth Varma
Written byPrasanth Varma, Scriptsville
Produced byK. Niranjan Reddy
CinematographyDasaradhi Sivendra
Edited bySai Babu Talari
Music byAnudeep Dev, Hari Gowra, Krishna Saurabh
Production CompanyPrimeshow Entertainment
Distributed byRKD Studios, AA Films
Release date12 January 2024
CountryIndia
LanguageTelugu
Budget₹12 crore[1]
Join Our Telegram GroupClick Here
Hanuman Overview

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version