Gaurav Khanna Net Worth: भारतीय TV शो और रिएलिटी शो में अभिनेता के रूप में काम करने वाले गौरव खन्ना के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि इनके पास कुल लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें TV सीरियल में काम करके, विज्ञापन करके, ब्रांड इंडोर्समेंट करके, सोशल मीडिया आदि के द्वारा प्राप्त हुआ हैं और आज ये TV सीरियल में काम करने के कारण फ़ेमस है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीज़न ख़त्म हो गया है शो को अपना विनर मिल गया हैं। इस वर्ष ग़ौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ़ का ख़िताब अपने नाम किया हालाँकि अभी तक सेलिब्रिटी मास्टर शेफ़ का फिनाले एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ और न ही कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने आयी है लेकिन इस शो के कारण गौरव मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं और लोग इनके नेटवर्थ से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गई है।
Gaurav Khanna कौन हैं?
गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ था, ये 2005 में MBA की डिग्री को पूरा किए इसके बाद MNC IT फ़र्म में साल भर तक काम करते हैं, फिर इन्होंने अपने अभिनय का सफ़र शुरू किया। इनका सबसे पहला धारावाहिक भाभी था जिसमें इन्होंने बेहतर भूमिका निभाई थी और इन्होंने पहली बार मुख्य किरदार मेरी डोली तेरे अंगना नाम के धारावाहिक से शुरू किए, जिसमें इन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था और लोगों के बीच काफ़ी फ़ेमस हुए थे।

गौरव खन्ना ने TV शो अनुपमा में बेहतर प्रदर्शन किया था जोकि लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था और लोग इस सीरियल को भी बोहोत ही उत्सुकता है से देखते थे इनकी अन्य TV शो में शामिल क़यामत, सिद्धांत, मानो या न मानो, कुमकुम, ससुराल सिमर का, बालिका वधू और लाल इश्क में भी काम किये थे। गौरव खन्ना रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भाग लिए और दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘दक्षिण एक्सप्रेस’ को पुनः बना कर दर्शकों को काफ़ी प्रभावित किये।
Gaurav Khanna Net Worth
Gaurav Khanna Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि इसके पास कुल लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति हैं जो कि इनको अपने टेलिविज़न शो, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट, मास्टर शेफ़ आदि के द्वारा प्राप्त हुआ है और ये काफ़ी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं। इंस्टाग्राम पर डाले गए फ़ोटो और वीडियो पोस्ट पर मिलियन में लाइक आते हैं वहीं इनके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है जो कि इन्हें काफ़ी पसंद करते हैं और इनकी लाइफ़ स्टाइल को फ़ॉलो भी करते हैं।

यह भी देखें:-