स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड Ganpath Box Office Collection Day 2 के बारे में. बीते शुक्रवार को फिल्म अंततः बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गयी. इस फिल्म की उनके फैन बड़े ही लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन व बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन दिख रहे हैं. रिलीज से पहले इस फिल्म की काफी हाइप है. इसके ट्रेलर को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल चुके हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गाढ सकती है.
पहले ही दिन अच्छी खासी कमाई कर सकती है. अगर आंकड़ों पर एक नजर डाला जाए, तो रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तकरीबन ₹ 2.5 करोड़ की कमाई की है. बीते कुछ महीनो से टाइगर श्रॉफ की फिल्में बॉक्स ऑफिस सर उतना सफल नहीं हो पाई है. शायद यही कारण है कि उनकी इस फिल्म को भी लोग उतनी रुचि के साथ ना देखें. हालांकि उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे, और इस फिल्म को अवश्य देखने जाएंगे. लेकिन इस फिल्म के सामने बड़ी चुनौती साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म Leo भी है, जो की ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
Ganpath Box Office Collection Day 2
टाइगर श्रॉफ की बहु प्रतीक्षित फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस पे रिलीज़ हो चुकी है. जिसमें हमें कृति सैनन व बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन देखने को मिल रहे हैं. यह शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सपोर्टिंग कास्ट है, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म को हिट करने में लगे हुए हैं.
अगर एक आंकड़े के हिसाब से चला जाए तो हम देख सकते हैं, कि यह फिल्म दुसरे दिन तकरीबन ₹2.36 Cr रुपए की कुल कमाई कर सकती है. बीते कुछ समय से टाइगर श्रॉफ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पा रही है. उनकी कुछ फिल्में ऐसी थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई थी. शायद इन्हीं कारणों के वजह से क्रिटिक्स और फिल्म रिवर्स भी इस फिल्म की इतनी तारीफ नहीं कर रहे हैं, जितनी टाइगर को अपेक्षा थी.
Ganpath Box Office Collection Day Wise
Day | India Net Collection |
---|---|
Day 1 [1st Friday] | ₹ 2.5 Cr * rough data |
Day 2 [1st Saturday] | ₹ 2.36 Cr * may earn |
Total | ₹ 4.86 Cr |
Movie Budget: Ganpath Box Office Collection Day 2
जैसा कि हम पहले ही देख सकते हैं, कि इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं. जिसमें खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन है. उनके साथ ही कृति और टाइगर श्रॉफ भी हैं. तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म का बजट काफी अधिक होगा. इस फिल्म का लगभग बजट ₹200 crore बताया जा रहा है. अब यह पूरी जिम्मेदारी इस फिल्म के मुख्य एक्टर्स के ऊपर है. वह इस फिल्म की लागत को बॉक्स ऑफिस के जरिए वसूलकर मेकर्स को प्रॉफिट पहुंचाएं.

Casting: Ganpath Movie
Actor/Actress | Character |
---|---|
Tiger Shroff | Guddu |
Kriti Sanon | Jassi |
Amitabh Bachchan | Thalapathy |
Other Cast: | |
Elli Avrram | Rosie |
Aaron-Jon North | The International Association Referee |
Lee Charles | Dragon |
Jess Liaudin | Tabahi |
Our Telegram Channel Link | Click Here |
Ganpath Box Office Collection By Advance Booking
हालांकि Ganpath फिल्म रिलीज होने से पूर्व ही इसकी एडवांस बुकिंग से चला दी गई थी. आंकड़ों के हिसाब से अच्छी खासी प्री बुकिंग भी हो गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ठीक-ठाक कमाई कर ली है. लेकिन यह फिल्म के बजट को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है. फिल्म के कुल बजट को कवर करने के लिए, इस इसे पहले ही दिन अच्छी खासी कमाई करनी होगी. क्योंकि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार है. जिन्होंने अपनी हाई फीस की वजह से इस फिल्म का बजट दोगुना हो कर दिया है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह फिल्म लोगों को पसंद आती है या नहीं.
ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर धन्यवाद!