Gadar 2 के मेन विलन मनीषा वाधवा को लोग कर रहे है मेसेज! इस किरदार से फैन हुए प्रसन्न – TaazaTime.com

Gadar 2 के मेन विलन मनीषा वाधवा को लोग कर रहे है मेसेज! इस किरदार से फैन हुए प्रसन्न

3 Min Read
Gadar 2 के मेन विलन मनीषा वाधवा को लोग कर रहे है मेसेज! इस किरदार से फैन हुए प्रसन्न

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसने रिकॉर्ड बनाना भी शुरू कर दिया है। गदर 2 में मुख्य पार्ट की वही स्टारकास्ट नजर आने वाली है।
गदर में विलेन के किरदार में अमरीश पुरी नजर आए थे, अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे तो विलेन का किरदार मनीष वाधवा ने निभाया है। गदर 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही मनीष सुर्खियों में आ गए हैं, उनका जबरदस्त अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर के बाद उन्हें मिल रहे रिएक्शन के बारे में मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया। सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।

Gadar 2 के मेन विलन मनीषा वाधवा को लोग कर रहे है मेसेज!

आजतक से खास बातचीत में मनीष ने अपने पति या पत्नी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह उत्साहित होने के साथ-साथ चिंतित भी हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज के बाद लोग उनकी तुलना अमरीश पुरी से करेंगे। उन्होंने गदर में विलेन के किरदार को अमर बना दिया था। अब मुझे इस मूल्यांकन की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।तुलना बराबर वालों के बीच होती हैं। मेरी लोकप्रियता और मेरी पेंटिंग्स अपने लेवल को छू नहीं पातीं।

पाकिस्तान से आ रहे हैं मैसेज

मनीष ने बताया कि जब से गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इंस्टाग्राम पर सर्च करके उन्हें मैसेज कर रहे हैं। मनीष ने कहा- पाकिस्तान से भी लोगों के प्यार भरे संदेश आ रहे हैं। रोमांचक मुद्दा ये है कि इंसान विलेन को लव यू सर लिख रहे हैं।

सनी के साथ दौड़ने का मजा ही कुछ ऐसा है

मनीष वाधवा ने सनी देओल के साथ दौड़ने का आनंद भी साझा किया। उन्होंने कहा- सनी एक बेहतरीन ग्रुप प्लेयर हैं। वह अपने साथ पूरे समूह की भलाई के बारे में सोचता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। कोई भी उसके जैसा सेलेब नहीं बनता। गदर 2 की बात करें तो यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version