5 FREE AI Image Generator Tools: इन टूल्स की मदद से बनाए फ्री में किसी भी तरह की AI Image! – TaazaTime.com

5 FREE AI Image Generator Tools: इन टूल्स की मदद से बनाए फ्री में किसी भी तरह की AI Image!

8 Min Read

5 FREE AI Image Generator Tools: आज के समय में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली हैं, सिर्फ इंटरनेट के उपयोग से आज हम घर बैठे ही 7 समुंद्र दूर किसी से भी अपने घर बैठे ही बात कर सकते हैं, इसके आलावा कई और चीजों को भी इंटरनेट ने आज आसान बना दिया हैं चाहे वो घर बैठे शॉपिंग करना हो या घर बैठे ही खाना मंगवाना हो।

इसी इंटरनेट पर आज कल AI द्वारा बनाई हुई चीजे बहुत ट्रेंड कर रही हैं, AI यानी Artificial Intelligence एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जो इंसानों के काम को और भी आसान बनाने वाली हैं। जैसे आपने ChatGPT AI के बार में जरूर सुना होगा, ये एक इस तरह का AI हैं जो आपके हर सवाल का जवाब सिर्फ कुछ चंद सैकडों में दे सकता हैं। ChatGPT की तरह ही इंटरनेट पर आज कई सारे AI Tools मौजूद हैं।

इसी AI के दुनिया में आपने कई सारे AI Image भी देखे होंगे यानी वो Images जिन्हें खुद AI ने बनाया हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो FREE AI Image Generator Tools के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 FREE AI Image Generator Tools के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप भी AI द्वारा किसी भी तरह की Image बनाने के सक्षम हो जाएंगे।

5 FREE AI Image Generator Tools

5 FREE AI Image Generator Tools

इंटरनेट पर आज कई सारे AI Tools मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप AI के द्वारा किसी भी तरह की Image को बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ AI को कमांड देना हैं और AI Tool आपको जैसी भी इमेज चाहिए वैसी ही बना कर दे देगा।

नीचे हमने इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे बढ़िया 5 FREE AI Image Generator Tools के बारे में आपको बताया हुआ हैं।

Bing AI Image Generator

Bing AI Image Generator

Bing, गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहा पर आप चीजों को इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। आपको बता दें कि Bing इस समय Microsoft का Search Engine हैं और हाल ही में OpenAI (ChatGPT) कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की हैं।

जिसके बदौलत Bing ने अपना AI Image Tool लोगो के लिए लॉन्च कर दिया है। Bing AI Image Generator एक फ्री AI Image बनाने का सबसे बढ़िया टूल हैं क्योंकि यहां से आप बेहद ही आसानी से बहुत अच्छी अच्छी AI इमेज बना सकते हैं।

Bing AI Image Generator इस्तमाल करने के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आप इस टूल को जो भी कमांड देंगे उसके हिसाब से यह आपको इमेज बना कर दे देगा।

Canva AI Image Generator

Canva AI Image Generator

इंटरनेट पर Canva एक बहुत ही लोकप्रिय Image Editing टूल हैं जिसके जरिए आप बहुत अच्छे तरीके से अलग अलग तरह के Images को एडिट कर सकते हैं, पर अब Canva आपको AI Image बनाने का भी सुविधा प्रदान करता हैं।

Canva AI Image Generator को इस्तमाल करने के लिए आपको Canva में एक नया प्रोजेक्ट बना लेना हैं, जिसके आपको Canva में Magic Media करके एक ऑप्शन मिलेगा। Canva के Magic Media ऑप्शन के जरिए आप किसी भी तरह की Image Canva के AI द्वारा बनवा सकते हैं।

Deepai Image Generator

Deepai Image Generator

इंटरनेट पर Deepai भी एक बहुत बढ़िया AI Image Generator टूल हैं जिसके जरिए आप बेहद शानदार AI Images बिलकुल फ्री में बना सकते हैं। यहां से AI Image बनाने के लिए आपको केवल इस टूल को Prompt यानी कमांड देना हैं।

Deepai Image Generator को इस्तमाल करने के लिए आपको यहां सिर्फ अपना अकाउंट बनाना हैं और अकाउंट बनने के बाद आप आसानी से यहां से AI Images बना सकते हैं।

Picsart AI Image Generator

Picsart AI Image Generator

अगर आप मोबाइल फोन पर फोटो एडिटिंग करते हैं तो आपको Picsart एप्लीकेशन के बारे में जरूर मालूम होगा, Picsart मोबाइल एडिटिंग में सबसे बढ़िया और बेस्ट एप्लीकेशन हैं जिसमे आप जैसे चाहे वैसे फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

पर अब फोटो एडिटिंग के साथ आप Picsart एप्लीकेशन की मदद से AI Images भी बना सकते हैं क्योंकि Picsart ने अपना AI Image Generator टूल को सभी लोगो के लिए बना दिया हैं। Picsart AI Image Generator को इस्तमाल करने के लिए आपको इस एप्लिकेशन में नया प्रोजेक्ट बनाना हैं फिर आपको AI Image बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी तरह की AI Image बना सकते हैं।

Freepik AI Image Generator

Freepik AI Image Generator

Freepik भी एक फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटिंग प्लेटफार्म हैं जहा पर आप ऑनलाइन ही किसी भी तरह के Image की एडिटिंग कर सकते हैं। Freepik ने भी अपना AI Image Generator टूल बनाया हुआ हैं ताकि लोगो को इसका फायदा हो सके।

इनके AI Generator को भी इस्तमाल करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ Freepik AI Image Generator के ऑफिशियल पेज पर जाना हैं। फिर आपको जिस भी तरह की Image चाहिए आप इस टूल को वो कमांड दे दीजिए, इस तरह आप आसानी से यहां से AI Image बना सकते हैं।

AI Image GeneratorWebsite URL
Bing AI Image GeneratorClick Here
Canva AI Image GeneratorClick Here
Deepai Image GeneratorClick Here
Picsart AI Image GeneratorClick Here
Freepik AI Image GeneratorClick Here
5 FREE AI Image Generator Tools

सिर्फ Prompt देकर बनेंगे AI Image!

हमने अभी आपको जितने भी FREE AI Image Generator Tools के बारे में बताया हैं इन सभी को इस्तमाल करना बेहद ही आसान हैं, इन्हे इस्तमाल करने के लिए आपको सिर्फ इन टूल्स को Prompt यानी कमांड देना हैं कि आप किस तरह की AI Image चाहते है, फिर बाकी आप AI Tool खुद कर देगा।

अगर आप इनमे से किसी भी टूल को इस्तमाल करने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप नीचे हमे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको 5 FREE AI Image Generator Tools के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी 5 FREE AI Image Generator Tools के बारे में पता लग सके।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version