Face Glowing: बिना पार्लर जाए घर पर भी बना सकते हैं निखरी त्वचा, बस इन चीजों को लगाना शुरू कर दीजिए – TaazaTime.com

Face Glowing: बिना पार्लर जाए घर पर भी बना सकते हैं निखरी त्वचा, बस इन चीजों को लगाना शुरू कर दीजिए

4 Min Read
Face Glowing

वर्तमान में भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने शरीर के बारे में भूल ही जाते हैं ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको आपके चेहरे पर बिना पार्लर जाए कैसे त्वचा Face Glowing निखरती है यह जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं और घर पर यह चीज बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं तो आप इनका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते हैं और एक आम आदमी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है ।

हर आदमी की इच्छा होती है कि उसका चेहरा अच्छा दिखे और उसकी त्वचा निकली हुई और खिली खिली दिखे इसके लिए वह अलग-अलग तौर-तरीके आज माता रहता है और फिर लास्ट में चाकर पार्लर जैसी जगह पर जाकर अपने लिए फेशियल या अलग-अलग चीजें करवाता है तब जाकर उसको अपनी त्वचा Face Glowing में निखार देखने को मिलता है परंतु आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी चीजें बताने वाले हैं जो कि आप घर पर आसानी से कर सकते हैं और इससे आपके पैसे बचेंगे और टाइम भी बचेगा साथ ही साथ साइड इफेक्ट भी नहीं होगा तो चलिए जानते हैं कौन सी है वह चीजें और उनको आपको कैसे लगाना है

त्वचा में निखार के लिए अपनाएं यह चीजें (Face Glowing)

1.हल्दी इसके अंदर अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए बहुत से पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं जिससे कि आपकी त्वचा में निखार आता है और आपकी त्वचा खिली-खिली दिखती है इसके लिए आपको आधा चम्मच हल्दी पाउडर को दो चम्मच बेसन में मिले और दूध या पानी डालकर पेस्ट तैयार कर ले इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद अच्छे से धो ले आपको अपने चेहरे पर अच्छा सा निखार Face Glowing देखने को मिलेगा

Face Glowing

2. आपको पता ही होगा कि एलोवेरा के तो बहुत ही फायदे होते हैं और चेहरे पर यूं तो एलोवेरा को सदा भी लगाया जा सकता है परंतु इसके अंदर कुछ और चीज भी डाल दी जाए तो इसके गुण बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं तो एलोवेरा को आपको लगाने के लिए एक चम्मच ऐलोवेरा का ताजा गुड्डा या फिर एलोवेरा जेल ले सकते हैं

इसमें एक चम्मच शहद एक चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी मिला ले और फिर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर फिर चेहरे को अच्छे तरीके से धो लें इस तरीके को हफ्ते में दो बार आप आजमा सकते हैं जिससे कि आपका चेहरा खिला-खिला और आपके चेहरे में निखार देखने को मिलेगा और आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आपका पैसा बचेगा आपका समय बचेगा और आपके चेहरे पर कोई भी बीमारी भी नहीं होगी

3. आपको पता ही होगा कि शहद को भी आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं शहद को लगाने से आपके चेहरे पर बहुत से फायदे होते हैं और आपके चेहरे पर निखार आता है शहद को लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता बस शहद जैसा है वैसा ही उसको रखना है और अपनी हथेली पर लेकर उसे थोड़ा सा अपने चेहरे पर मान ले फिर थोड़ी देर लगा कर रखने के बाद इसे धो ले ऐसा करने से भी आपके चेहरे पर निखार आएगा

यह भी जाने:

  1. Video: उर्फी बनी ड्रीम गर्ल, Urfi Javed New Dress
  2. Aloe Vera Benefits: जाने एलोवेरा इस्तेमाल करने के फायदे
TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version