Eye Flu Conjunctivitis: पुरे देश में तेजी से फैल रही है ये बीमारी, जाने इससे कैसे बचा जाए

By Krishna

Published On:

Follow Us
Eye Flu Conjunctivitis

Eye Flu Conjunctivitis: बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद हमारे आसपास कई लोगों ने अपनी आँखों में दिक्कत महसूस की है। बहुत से लोगों की आंखें हल्की गुलाबी या लाल रंग की होने लगी है। ये लोग कंजक्टिवाइटिस यानी आय फ्लू से परेशान हैं। कई जगह तो आय फ्लू के इतने मामले सामने आ रहे है कि स्कूल तक बंद करवाने पड़े हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ये कंजक्टिवाइटिस होता क्या है? दरअसल ये एक तरह का इन्फेक्शन या एलर्जी होती है। इसके साथ ही यह उस वाइरस की वजह से भी होता है जिसके जरिए आम तौर पर हमें सर्दी या जुकाम हो जाता है।

बैक्टीरिया या वाइरल आइ फ्लू एक से दूसरे इंसान में फैल जाता है, जबकि एलर्जी वाला आईफ्लू इस तरह से नहीं फैलता। बारिश के मौसम में कंजक्टिवाइटिस की दिक्कतें काफी आम हो जाती है? आखिर इसकी वजह क्या है? दरअसल बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती है। इससे वायरस को फैलने का मौका मिलता है।

नमी होने की वजह से इन्फेक्शन हमारे बीच लंबे वक्त तक रहता है। हमें बार-बार पसीना आता है और हम इस वजह से अपने चेहरे को पोछते रहते हैं और यह आम सी बात है। जब हम अपने चेहरे को पोछेंगे, तो हम अपनी आँखों को भी रगडेंगे और इसी वजह से कंजक्टिवाइटिस होने के खतरे बढ़ जाते हैं।

किसी को कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू है, इसका पता कैसे चलेगा? | Eye Flu Conjunctivitis Symptoms

Eye Flu Conjunctivitis

कुछ बहुत ही कॉमन से लक्षण हैं जिन्हें देखकर कॉन्टैक्ट इसका पता चल सकता है। जैसे आंखें हल्की लाल होने लगती है, आँखों से पानी आने लगता है, उसमें खुजली होने लगती है, आंखो में कुछ चिपचिपापन हो जाता है, बार बार आंख में खुजली लगती है, ये सभी लक्षण कंजक्टिवाइटिस की तरफ इशारा करते हैं। आखिर में बात करते हैं कि कंजक्टिवाइटिस होने पर क्या करे और इससे कैसे बचा जाए? माना जाता है कि कंजक्टिवाइटिस (Eye Flu Conjunctivitis) दो हफ्तों में अपने आप ही ठीक हो जाता है। वैसे कुछ आम उपाय हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं।

कंजक्टिवाइटिस होने पर क्या करे और इससे कैसे बचा जाए?

जैसे पानी को गर्म करें और फिर उसे ठंडा करके कॉटन के कपड़े से आंखो को हल्के-हल्के पोछें। ठंडे पानी से आँखों की धीमे धीमे सिकाई करें, साबुन से अपने हाथ बार बार धोते रहें, घर में साफ सफाई रखें, साफ तौलिए और रुमाल का इस्तेमाल करें। जब तक आँखों में समस्या महसूस हो तब तक कॉन्टैक्ट लेन्स का इस्तेमाल ना करें लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें। अगर आँखों में तेज दर्द हो हो या लाल रंग बहुत ज्यादा दिखने लगे, तो अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

तो इन दिनों कनेक्टिविटी इस तेजी से फैल रहा है। आप अपनी आँखों का और अपने चाहने वालों की आँखों का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment