Dark Circle Home Remedy: डार्क सर्कलस की समस्या तुरंत होगी दूर, जबरदस्त तरीका

Krishna
6 Min Read

Dark Circle Home Remedy: अगर आप अपने आँखों के घेरे यानी डार्क सर्कल्स को परमानेंटली रिमूव करना चाहते हैं तो इस लेख आपको एक जबरदस्त तरीके बारे में पता चलेगा। बहुत ही ईजी लेकिन हाइली इफेक्टिव घरेलु उपाय। इसमें आपको चाहिए सिर्फ एक इनग्रेडिएंट आइये तो फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। जब आँखों के चारों ओर स्किन का रंग थोड़ा डार्क होने लगे तो उसे डार्क सर्कल्स कह देते हैं। पहले तो ये क्लियर होना चाहिए कि डार्क सर्कल्स कोई बिमारी नहीं है। आप इसे एक वोर्निंग की तरह समझ सकते हैं।

एक साइन एक इंडिकेशन जो आपकी बॉडी देने की कोशिश कर रही है की अंदर कुछ गडबड शुरू हो रही है। ये बात नोट करने लायक है की हमारी आँखों के चारों ओर जो त्वचा है वो हमारे चेहरे से थोड़ी पतली होती है। यही नहीं यहाँ की स्किन में ऑइल और स्वेट ग्लैंड्स भी काफी कम होते हैं। यही रीज़न है की आँखों के चारों ओर स्किन अक्सर ड्राई रहती है और हमारे लाइफ स्टाइल का असर भी इसी पे ही सबसे पहले दिखता है। इसीलिए तो डार्क सर्कल्स को प्रीमैच्योर एजिंग का पहला साइन भी माना जाता है। आज के मॉडर्न लाइफ स्टाइल में डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम बहुत कॉमन हो चुकी है।

Dark Circles के कारन

Dark Circle Home Remedy

इसके काफी कारण हो सकते जेनेटिक्स के अलावा रात को नींद अच्छे से पूरी ना कर पाना एक मेजर रीज़न है। ये तो इतना विज़िबल ही नोटिसएबल है कि आप काम की वजह से या कुछ और रीज़न की वजह से सात 8 दिन भी नींद पे कॉंप्रमाइज़ कर लो तो आपको डार्क सर्कल्स बनते नजर आ जाएंगे। इसलिए डार्क सर्कल्स ठीक करने है तो नींद पे तो बिल्कुल भी कॉंप्रमाइज़ ना करे। फिर उसके अलावा पुअर न्यूट्रिशन, बहुत सॉल्टी खाना खाना, बहुत ज्यादा फ़ोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करना, बॉडी में पानी की कमी होना, आँखों को मलना जिसकी वजह से टॉक्सिक रिएक्शन्स हो सकते हैं।

दोपहर के वक्त ज्यादा धूप में रहना, लगातार नाक बंद रहना, एयर पॉल्यूशन, स्मोकिंग एक्सेसिव, अल्कोहल पीना, यहाँ तक कि स्ट्रेस, एंजाइटी से भी डार्क सर्कल्स बनने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। जहाँ तक इन फैक्टर्स की बात है, ये इम्पोर्टेन्ट तो हैं लेकिन इनमें से शायद सभी आपके कंट्रोल में ना हो इसलिए अपनी तरफ से जितना बेस्ट हो सके वो करे। चलो अब बात करते हैं उस सिंपल की जो आपको जरूर डार्क सर्कल्स कम करने में बहुत हेल्प करेगी। ये बेस्ट होम रेमिडी (Best Home Remedy For Dark Circles) है।

Dark Circles का उपाय

Dark Circle Home Remedy

अक्सर इस के लिए सच में आपने शायद काफी कुछ ट्राई किया होगा, लेकिन एक बार अगर आप इस रेमिडी को करेंगे तो शायद बाकी सब भूल ही जाएं और जैसे मैंने कहा था आपको चाहिए होगा सिर्फ एक इन्ग्रीडिएंट और वो है हरीथाकी। हरिता की यूज़ होता है वही है ये ये आपके किचन में शायद हो शायद ना हो लेकिन यह आपको बड़ी आसानी से किसी भी पंसारी वाली शॉप पे मिल जायेगा।

ये हरिताकी बहुत ही जबरदस्त तरीके से काम करता है। स्पेशलली, जब बात हो डार्क सर्कल्स को कम करने की। आइए देखते हैं कैसे यूज़ करना है इसे आपको एक स्टोन पाटा बोर्ड लेना है। अब इस पर चार से पांच बूँद पानी के डाल दें। अब एक हर्ड को लेकर अच्छे से इस पर रगड़ें, कुछ 30-40 सेकंड में ये एक पेस्ट बनने लगेगा। आप अपनी रिंग फिंगर को यूज़ करके इस पेस्ट को अपने डार्क सर्कल्स के चारों ओर लगाले रिंग फिंगर को यूज़ करने के पीछे रीज़न यह है कि आइज़ का एरिया काफी डेलीकेट होता है और रिंग फिंगर का नैचरल प्रेशर भी सबसे लो होता है।

अच्छे से लगाने के बाद 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। करने दें इसे अपना काम थोड़ी देर में ये एक दम हार्ड और ड्राई हो जाएगा। फिर इसे नॉर्मल रनिंग टैप वाटर से धो दें। बस हरी ताकिकी मैजिकल प्रॉपर्टीज़ अपना काम खुद करेंगे। आयुर्वेद की संहिताओं में हर को रसायन का दर्जा दिया गया है। इसका पेस्ट एक तो डेड स्किन सेल्स की लेयर को खत्म करता है और फिर इसकी पैसे फाइन्ड प्रॉपर्टीज़ आँखों के चारों ओर हुई को कम करते हैं। इसके पेस्ट को दिन में एटलिस्ट एक बार मैक्सिमम दो बार 7 दिन के लिए लगाएं।

आप किसी भी वक्त इसे अप्लाइ कर सकते हैं। बस रोज़ अप्लाई करना जरूरी है। मुझसे पूछे तो बेस्ट टाइम है, रात को सोने से पहले, आप हैरान हो जाएंगे। कितनी बेहतरीन तरीके से ये वर्क करता है बल्कि आप में से काफी लोगों ने इस रेमिडी को किया है और रिजल्ट्स आपके सामने है। इस रेमिडी के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है, इसलिए कोई भी इसे ट्राई कर सकता है। दुकान में इस एक की कीमत लगभग 2 रुपये है। तो है न बहुत सस्ता उपाय। इस अवश्य ट्राय करे और सुंदर आँखे पाए।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment