Emergency Alert से भारत सरकार ने किया एक नई शुरूआत लोगों पे किया ट्रॉयल।

taazatime.com
4 Min Read
Emergency Alert से भारत सरकार ने किया एक नई शुरूआत लोगों पे किया ट्रॉयल।

सरकार ने लोगों के लाइफ में बहुत बदलाव करता रहता है, क्योंकि सरकार लोगो के लाइफ पे ध्यान देना एक अहम हिस्सा है, और इसके लिए सभी तरह से  मदद्त करने की कोशिश करती है . सरकार ने पिछले कुछ दिनों से लोगों को एक मैसेज आ रहा है जिस में लोगो को एक मैसेज दिखाई दे रहा है उस मैसेज से Emergency Alert करके एक मैसेज आ रहा है।

Emergency Alert

दोस्तो पिछले चार पांच दिनों से आपके फोन में एक मैसेज आ रहा होगा मैसेज आते समय फ़ोन में  मोबाइल इमरजेंसी अलर्ट करके एक  नोटिफिकेशन दे रहा होगा अगर आप में ऐसा नहीं आया हो तो आपके दोस्त या रिश्तेदार में ऐसा जरुर आया होगा या और ये मैसेज सोशल मीडिया पर जम कर ट्रेंड भी कर रहा है.

सोशल मीडिया पर इमरजेंसी अलर्ट को लेके एक अलग ही बवाल मचाया हुआ है कई लोगो को ये भी मानना है कि उनका फ़ोन हैक हो गया या उनका फ़ोन किसी और के कन्ट्रोल में चाला गया है । अपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसे मैसेज कुछ देशों में पहले से ही भेजे जाते है यह काम सरकार के द्वारा किया जाता है. ऐसे नोटिफिकेशन अमेरिका में कब भेजे जाते हैं ।

YouTube video

Emergency Alert Massage

भारत सरकार की तरफ से ये मैसेज भेजे जा रहे हजो अपको मैसेज भेजे जा रहे है वो इमरजेंसी अलर्ट मैसेज है जिसका अभी ट्रॉयल चल रहा है इस मैसेज में लिखा गया है कि यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक टेस्टिंग संदेश है आप से अनुरोध है कि इस संदेश को कृपया ध्यान ना दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यक्ता नहीं है यह संदेश भारत सरकार भेज रही है अपको बता दें कि सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग इमरजेंसी अलर्ट में उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है

Emergency Alert Massage जरूरी क्यों है?

दोस्तो कई बार क्या होता है की भूकम्प एटा है और लोगो को पता भी नहीं चल पाता है अभी कुछ दिन पहले की बात है पहले भूकंप आया था जिसका मुख्य केंद्र नेपाल था। लेकिन उस भूकंप के पहले लोगों को किसी भी तरह से अलर्ट का साझा नहीं किया गया था. जिसमे लोगों के जान को खतरा हो सकता है

ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या सेल ब्रॉडकास्ट सर्विस समय पर काम कर सकता है और इसके ट्रायल के लिए भारत सरकार ने इस इसकी ट्रायल कर रही है की जब भी आपके लोकेशन के आस में भूकंप की सम्भावना बने तब अपको ये मैसेज भेजे जा सके और आप पानी जान की सुरक्षा खुद ही कर सके इस लिए इसकी ट्रायल भारत सरकार कर रही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
TAGGED:
Share this Article
Leave a comment