ELVISH YADAV INCOME SOURCES: अरे बाप रे! एलवीश यादव ने खुद बताया कहाँ-कहाँ से कमाते हैं वो पैसे – TaazaTime.com

ELVISH YADAV INCOME SOURCES: अरे बाप रे! एलवीश यादव ने खुद बताया कहाँ-कहाँ से कमाते हैं वो पैसे

6 Min Read

Elvish Yadav Income Sources: एलवीश यादव भारत में एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर और YouTuber हैं जिन्होंने Bigg Boss OTT 2 का ख़िताब अपने नाम किया था। Bigg Boss OTT 2 की Finale में एलवीश ने अभिषेक मल्हान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Bigg Boss OTT 2 ट्रॉफी जीतने के बाद एलवीश की लोकप्रियता कही ओर ज्यादा बढ़ गयी हैं जिसके कारण आज उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा Followers हैं और YouTube पर उनके दोनों चैनल को मिलाकर (Elvish Yadav और Elvish Yadav Vlogs) पर 21 मिलियन से ज्यादा subscribers उनके साथ जुड़े हुए हैं।

ऐसे में उनके कई फैन्स का यह सवाल रहता हैं कि Elvish Yadav कहाँ-कहाँ से पैसे कमाते हैं” या “Elvish Yadav Income Sources क्या हैं” तो इस सवाल का जवाब खुद एलवीश ने अपने एक इंटरव्यू में दे दिया हैं, जिसके बारे में पूरी खबर आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Elvish Yadav कहाँ-कहाँ से पैसे कमाते हैं? Elvish Yadav Income Sources:

Elvish Yadav Aaj Tak Interview

हाल ही में एलवीश ने एक न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था, जिसमे वहाँ के न्यूज़ एंकर ने उनसे की Elvish Yadav Income Sources क्या क्या हैं? इसके बारे में सवाल किया था। एलवीश यादव ने अपने जितने भी Income Sources के बारे में इंटरव्यू में बताया था, उसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

1. YouTube Income

एलवीश यादव ने Income Sources में सबसे पहला साधन YouTube इनकम को बताया हैं जो कि उन्हें Google Adsense के द्वारा YouTube हर महीने इनकम देती हैं। इसमें एलवीश यादव के YouTube Channel पर जितने व्यूज आते हैं उन्हें उसके हिसाब से कमाई होती हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एलवीश यादव की यूट्यूब इनकम जो उन्हें गूगल एडसेंसे द्वारा होती हैं वो लगभग 10 से 15 लाख रुपए के बीच में हैं।

2. Brand Sponsorships

YouTube Google Adsense इनकम के बाद एलवीश ब्रांड स्पोंसरशिप्स से भी काफी मोटी कमाई करते हैं। इसमें एलवीश जब भी किसी अन्य ब्रांड को अपने यूट्यूब वीडियो में या अपने किसी भी सोशल मीडिया पर प्रमोट या उसकी प्रमोशन करते हैं तो वह ब्रांड इसके लिए एलवीश को पैसा भुगतान करती हैं।

यहाँ से एलवीश यादव की बहुत मोटी कमाई होती हैं, कुछ ख़बरों के अनुसार एलवीश अपने सोशल मीडिया पर किसी भी ब्रांड की एक प्रमोशन करने के लिए उनसे लाखों में चार्ज करते होते हैं।

3. Stock Market

एलवीश ने अपने तीसरे कमाई के साधान को स्टॉक मार्किट बताया हैं, स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करके भी एलवीश यादव पैसे कमाते हैं। इसके आलावा उन्होंने अपने एक Vlog वीडियो में भी बताया था कि वह स्टॉक मार्किट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते होते हैं।

हालाँकि अभी तक कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं हैं कि एलवीश यादव स्टॉक मार्किट से कितना पैसा कमा लेते हैं, पर यह भी उनके कमाई का एक साधान जरूर हैं।

4. Clothing Brand

इंटरव्यू में एलवीश ने बताया कि वह एक क्लोथिंग ब्रांड भी चलाते हैं जहाँ से उनकी कमाई होती रहती हैं। हमारे रिपोर्ट के अनुसार एलवीश ने systumm_clothing के नाम से अपना क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया हुआ हैं, जहाँ से उन्हें हर महीने लाखों में कमाई होती हैं।

अपने इस क्लोथिंग ब्रांड की शुरुवात के बारे में एलवीश ने अपने एक Vlog वीडियो में भी बताया हुआ हैं।

5. Startup Investments

इन सभी कमाई के साधानों के आलाव एलवीश यादव ने बताया कि उन्होंने कई सारे छोटे-छोटे Startups में भी अपना पैसा निवेश किया हुआ हैं, जहाँ से उन्हें कमाई होती रहती हैं।

साथ ही में एलवीश ने बताया कि वो बहुत जल्द एक नया Startup भी करने जा रहे हैं, जहाँ से वो ओर ज्यादा कमाई करेंगे।

कुछ खबरों के अनुसार एलवीश यादव अपने सभी कमाई के साधन से लगभग महीने का 50 लाख से लेकर 2 करोड़ के बीच में पैसे कमाते हैं। एलवीश ने अपने इंटरव्यू में सिर्फ इन्ही Income Sources के बारे में बताया हैं। हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया ओर जरूर साँझा करें।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न:

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version