Electricity Air Taxi: अब भारत में उड़ेगी Air Taxi, सिर्फ 7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम!

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Electricity Air Taxi: आज के आधुनिक युग में रोज कोई न कोई नया अविष्कार जरूर हो रहा हैं, ताकि मानव जीवन को ओर आसान बना दिया जाए। इस समय भारत में बुलेट ट्रैन लाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा चल रही हैं ताकि लोगो के आने जाने के सफर को पहले से आसान बनाया जाए। पर अब इसी बीच भारत में Electricity Air Taxi शुरू होने वाली हैं।

अगर हम भारत के पापुलेशन की बात करें तो लगभग 140 करोड़ से ज्यादा लोग हमारे देश भारत में रहते हैं जिसके कारण काफी लोगो को यातायात में बहुत परेशानी आती हैं। ट्रैन से लोगो को कही अगर दूर का सफर करना हो तो उन्हें कई दिन और कई घंटे लग जाते हैं अपने सफर को पूरा करने के लिए।

इसलिए इसी चीज को सही करने के लिए भारत में Electricity Air Taxi शुरू होने वाली हैं जिससे आपके यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा। पर यह Electricity Air Taxi क्या हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी आज आप इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

electricity-air-taxi-details
Electricity Air Taxi

Electricity Air Taxi क्या हैं?

Electricity Air Taxi आप इसके नाम से ही इसे पहचान पा रहे होंगे कि यह एक टैक्सी होगी जो बिजली के द्वारा हवा में उड़ेगी और इसकी मदद से आप अपनी आने जाने की यात्रा को पूरा कर सकेंगे। इलेक्ट्रिसिटी एयर टैक्सी की मदद से जो यात्रा करने में कई घंटे लग जाते थे उसे आप महज कुछ मिनटों में ही पूरा कर पाएंगे।

इस एयर टैक्सी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रोड पर ज्यादा ट्रैफिक जैम आदि चीजों की समस्या नहीं आएगी और प्रदुषण को भी कम करने में इससे हमे मदद मिलेगी। इस Electricity Air Taxi को बनाने के लिए कई सारी कंपनिया जुट चुकी हैं और कई देशो में तो इसके ट्रायल भी हो चुके हैं।

YouTube video

भारत में भी उड़ेगी Electricity Air Taxi

जिस तरह कई दूसरे देशो में इलेक्ट्रिसिटी एयर टैक्सी के ट्रायल भी हो चुके हैं और वहाँ अब यह एयर टैक्सी की बस शुरुवात होना बाकि हैं। उसी तरह अब हमारे देश भारत में भी Electricity Air Taxi की शुरुवात होने वाली हैं और जल्द सभी भारतीय वासी एयर टैक्सी के अंदर अपनी पास और दूर की यात्रा को पूरा कर सकेंगे।

अभी हाल ही में Indigo की मूल (Parent) कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (IGE) ने अमेरिका देश की प्रसिद्ध Electricity Air Taxi कंपनी आर्चर एविएशन के साथ साझेदारी की है। जिसमे दोनों कंपनी साथ मिलकर भारत के अंदर इलेक्ट्रिसिटी एयर टैक्सी की सेवा साल 2026 तक शुरू करना चाहते हैं। आपको ये भी बता दें कि इस प्लान को आगे बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियों ने आपस में MOU पर Sign कर दिया हैं ताकि भारत में जल्द से जल्द एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा सके।

सिर्फ 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम का होगा सफर पूरा

दोनों कंपनियों का एयर टैक्सी को भारत में शुरू करने पर यह कहना हैं कि इससे सभी भारतीय को बहुत फायदा मिलेगा और वह अपना कोई भी सफर जल्द पूरा कर सकेंगे। अभी दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचने में 1 से 2 घंटे का समय लग जाता हैं पर इस Electricity Air Taxi की मदद से आप दिल्ली से गुरुग्राम का सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा कर सकेंगे।

इसी तरह ओर भी कई शहरों का सफर आप एयर टैक्सी की मदद से सिर्फ कुछ चंद मिनटों में पूरा कर लेंगे। शुरुवात के समय में Electricity Air Taxi की सुविधा मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू की जाएगी। इसके आलावा एयर टैक्सी का इस्तमाल कई ओर चीजों के लिए भी किया जा सकता हैं।

YouTube video

कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक इस एयर टैक्सी में आसानी से 4 लोग इकट्ठे सफर कर पाएंगे। तो अब आप सिर्फ 2026 तक का इंतज़ार कीजिये बहुत जल्द आपको भारत एयर टैक्सी में सफर करने का मौका मिलने वाला हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Electricity Air Taxi की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ‘Business’ पेज पर जरूर जाएँ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment