Dunki First Review Out: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फर्स्ट रिव्यू (Dunki First Review) के बारे में बात करने जा रहे हैं. जब से शाहरुख खान के फिल्म डंकी की घोषणा हुई है, तब से यह सुर्खियों में बनी हुई है. प्रतिदिन इससे संबंधित कुछ ना कुछ खबरें मीडिया हमारे समक्ष रख रही है. अभी हाल ही में इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया गया है. आज ऐसी खबर आ रही है कि फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को देखा और फ़िल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म की खूब सराहना की. आपको बता दे यह फिल्म क्रिटिक्स के उम्मीद पर खरी उतरी है.
कई लोगों ने इस फिल्म को 5 स्टार तक दिए हैं. इस फिल्म को भर भर के लोगों द्वारा सराहना प्राप्त हो रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर को रिलीज होनी है. फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख जाएंगे. लोग इस फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक दमदार फिल्में दी हैं. इस साल पठान, जवान और अब डंकी दे रहे हैं. उनकी दोनों ही फिल्में पठान और जवान लोगों को काफी पसंद आई है.
Dunki First Review Out
फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म विशेषज्ञों और निर्मित इत्यादि को फिल्म विशेष रूप से दिखाई जाती है. ऐसा करने के पीछे का कारण बड़ा ही स्पष्ट है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इस फिल्म पर रिलीज होने से पूर्व ही फिल्म विशेषज्ञों की एक सटीकतम टिप्पणी प्राप्त की जा सके. ठीक उसी प्रकार से डंकी फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे (Dunki First Review) क्रिटिक्स को दिखाया गया. क्रिटिक्स ने अपना इस पर रिएक्शन भी प्रदान किया है. ढेर सारे क्रिटिक्स से इसकी तारीफ की है. क्रिटिक्स ने कहा है कि यह एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है लोगों को सदियों तक फिल्म याद रहेगी.
Dunki First Review पे मुकेश छाबड़ा का रिएक्शन
मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में कास्टिंग की है. वह भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल थे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने भी अपना रिएक्शन प्रदान किया है. मुकेश छाबड़ा कहते हैं कि मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई है. लोगों को यह फिल्म देखने के बाद भी वर्षों तक याद रहेगी. इस फिल्म में हमें शाहरुख खान की बेहतर अभिनय देखने को मिलेगी. साथ ही एक अच्छी कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से परोसा जा रहा है.
Insider Reports: 5 ⭐️ #Dunki is a masterpiece of storytelling from #Rajkumarhirani. Indian cinema has never seen before the way Raj sir has made this movie. #ShahRuhKhan outperform himself as an actor to give his best acting in this movie.
1st half 📽️ is all about the Journey… pic.twitter.com/TLYbtx8v4f
— Movie Hub (@Its_Movieshub) December 10, 2023
Dunki Release Date में कंफ्यूजन
Dunki First Review आने के बाद लोगो में इसकी और चर्चा हो रही है. कुछ लोगों को अभी भी कंफ्यूजन बनी हुई है. सर्वप्रथम इस फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज किया जाना था. एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं दूसरी तरफ कुछ रिपोर्टर्स इस बात का भी दावा कर रही है कि फिल्म 22 दिसंबर को भी नहीं रिलीज होगी, बल्कि इस फिल्म को एक दूसरी डेट पर रिलीज किया जाएगा. कुछ रिपोर्टर्स ऐसी भी दावा करती है कि यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. हालांकि ऑफीशियली अभी तक यही कहा गया है कि 22 दिसंबर को ही रिलीज होगी.
Dunki Casting
Dunki फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेताओं की सूची देखने को मिलेगी. इसमें हमें शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू और स्पेशल अपीयरेंस में विकी कौशल जैसे दमदार अभिनेता दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे.
Actor | Character |
---|---|
Shah Rukh Khan | Hardayal “Hardy” Singh Dhillon |
Taapsee Pannu | Manu |
Vicky Kaushal | Sukhi |
Boman Irani | Gulati |
Vikram Kochhar | Buggu Lakhanpal |
Anil Grover | Balli |
Jyoti Subhash | Buggu’s Grandmother |
Our Telegram Channel Link | Click Here |
डंकी फिल्म डायरेक्टर
इस फिल्म को बॉलीवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर है. इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. यह अपनी फिल्मों में विभिन्न प्रकार के प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों के माध्यम से एक अव्वल दर्जे की कहानी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने में सक्षम होते हैं. इनके द्वारा कही गई कहानी लोगों को काफी हद तक पसंद आती हैं.
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स को पढने के लिए जुड़े रहे taazatime.com पर !
ALSO READ:
5 Must-watch Pankaj Tripathi Movies: पंकज त्रिपाठी की 5 फिल्में जो दर्शकों के दिलों को छू गईं
Animal Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !
Sam Bahadur Box Office Collection Day 13: आज बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा सकती है सैम बहादुर !