भारत में Ducati ने लॉन्च की तीन रेंज की नई Ducati Scrambler बाइक, 10 लाख रुपए शुरुआती कीमत से, तीसरे की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप 

Sudhir Kumar
4 Min Read
Ducati Scrambler

Ducati इंडिया ने 2022 के बाइक शोकेस में प्रदर्शित किए गए बाइकों के करीब 1 साल बाद भारत में डुकाटी मोटरसाइकिल ने तीन नए Ducati Scrambler रेंज को लॉन्च की है। जिसमें आइकन, नाइटशिफ्ट और फुल थ्रॉटल रेंज है। जिसकी कीमत 10.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।  

डुकाटी ने इन बाइक में लगभग हर पैनल को फिर से री डिजाइन किया है। आपको इसके हर पार्ट्स में कुछ ना कुछ नए डिजाइन देखने को मिलते हैं।चाहे वह टैंक, साइड पैनल, सीट या स्विंग आर्म हो। वही आइकन स्क्रैम्बलर डुकाटी ब्रांड के सबसे शुरुआती वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है। वही फुल थ्रॉटल संस्करण सबसे महंगी और स्पोर्टी दिखती है। अगर बात करें स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट वेरिएंट की तो इसमें आपको एक फ्लैटर हैंडलबार, वायर-स्पोक व्हील और बार-एंड मिररसिंगल नेबुला ब्लू पेंट स्कीम के साथ मिलता है। 

Ducati Scrambler
Ducati Scrambler

Ducati Scrambler में मिलने वाले फीचर्स 

इसके फीचर सूची में आपको 4.3 इंच के कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, टर्न इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी, हेलमेट अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट के अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस, स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। 

Ducati Scrambler
Ducati Scrambler

Ducati Scrambler इंजन

Ducati Scrambler में 803cc एयर और ऑयल कूल्ड दो-वाल्व डेस्मोडुओ इंजन है जो 8,250rpm पर 73bhp का पावर और 7,000rpm पर 65Nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ छोड़ा गया है। हालांकि बता दे कि इसमें हल्के बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम और नए इंजन घटकों के कारण नई डुकाटी स्क्रैम्बलर अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 4 किलोग्राम हल्की है। 

Ducati Scrambler
Ducati Scrambler

Ducati Scrambler हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम

इसके हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसके बड़े भाई डुकाटी मॉन्स्टर में मिलने वाली ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग इसमें किए जाने की सूचना है जिसमें आपको 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक से इस गाड़ी का नियंत्रण किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको ब्रेम्बो एम4.32 मोनोब्लॉक चार-पिस्टन कैलिपर के साथ 320 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे ब्रेम्बो दो-पिस्टन कैलिपर के साथ एक एकल 245 मिमी रोटर मिलने की संभावना है। इसके ब्रेकिंग फैसिलिटी में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्निंग ABS जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलते हैं। 

Ducati Scrambler रेंज और कीमत

  1. आइकन- 10.39 लाख रुपए एक्स शोरूम

2. नाइटशिफ्ट- 12 लाख रुपए एक्स शोरूम

3. फुल थ्रॉटल – 12 लाख रुपए एक्स शोरूम

ये भी पढ़ें:- Honda CBR 250R आ रही है दोबारा  Suzuki Gixxer SF 250 को पटकनीय देने के लिए, मिलेगा शानदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक 

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Meteor 350 अपने बवाल लुक और फीचर्स से  Honda CB350 को दे रही है मात 

ये भी पढ़ें:- इस त्यौहार सीजन Royal Enfield Classic 350 को घर ले जाए मात्र 20,000 के राशि पर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment