Diwali Offer On FD: खुशखबरी! यह बैंक दे रहा हैं FD पर 8.25% का RETURN, पढ़े पूरी डिटेल्स!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Diwali Offer On FD: हमारे देश भारत में पैसो के निवेश का सबसे बेहतरीन और सबसे सेफ तरीका Fixed Deposit को माना जाता हैं। पर फिक्स्ड डिपाजिट में कई लोगो का यह कहना होता हैं कि यहाँ पर कुछ ज्यादा अच्छे Return नहीं मिलते होते, पर जैसा कि आप सभी जानते हैं की भारत में दिवाली आने वाली हैं।

इसलिए दिवाली के कारण फाइनेंसियल मार्किट में कई बैंक ढेर सारे ऑफर्स लेकर आ रही हैं। पर बहुत सारे लोगो को बैंक के नए ऑफर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल द्वारा हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस दिवाली के मौके पर आपको हर साल फिक्स्ड डिपाजिट पर 8.25% का मुनाफा देने वाली हैं।

यानी आप इस बैंक में अपने पैसो की फिक्स्ड डिपाजिट करवा कर 8.25 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। पर ये कौन सी बैंक हैं जो Diwali Offer On FD लेकर आयी हैं जिसके मदद से आप इतना ज्यादा मुनाफा फिक्स्ड डिपाजिट पर कमा सकते हैं, इसी चीज की जानकारी आज हम इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं।

sbm-bank

Diwali Offer On FD पर ये बैंक दे रहा हैं 8.25% का Return

मुंबई बेस्ड State Bank of Mauritius (SBM) इस दिवाली के मौके पर आप सभी के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आई हैं जिसमे यह बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर 8.25 फीसदी का मुनाफा देने वाली हैं। यह ऑफर सभी भारतीय नागरिक और NRI (Non Resident of India) नागरिक के लिए उपलब्ध हैं।

साथ में आपको ये भी बता दें कि State Bank of Mauritius (SBM) दिवाली स्पेशल FD Rate ऑफर सिर्फ कुछ समय के लिए लेकर आयी हैं और इनके दिए हुए समय में जब आप इनके FD में निवेश करेंगे तभी आपको यह बैंक 8.25% का Return देगी। बैंक के अनुसार यह दिवाली स्पेशल FD Rate सिर्फ 3 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक ही लागु रहेगा, यानि इस समय में कोई भी इनके बैंक में जब फिक्स्ड डिपाजिट निवेश करेगा तो उन्हें स्पेशल 8.25% का Return FD पर मिलेगा।

SBM Bank FD Rates
SBM Bank FD Rates

अगर आप SBM बैंक की यह स्पेशल दिवाली ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपका इस बैंक में खाता जरूर होना चाहिए। इसके आलावा यह स्पेशल ऑफर सिर्फ 2 करोड़ से कम की राशि पर ही लागु होगा।

SBM बैंक से स्पेशल Diwali Offer On FD लेने के शर्ते

अगर आप इस बैंक के Diwali Offer on FD का फायदा उठाना चाहते हैं तो बिलकुल आप इस बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। पर इसमें निवेश करने से पहले आपको इनके नियम एवं शर्तो के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।

  • सबसे पहला कि आपके पास SBM बैंक में खुद का खाता होना चाहिए।
  • SBM बैंक से 8.25% का FD Return लेने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 3 साल 2 दिन या कम से कम 5 वर्ष तक के लिए FD में अपना पैसा निवेश रहने देना पड़ेगा।
  • यह स्पेशल दिवाली ऑफर यह बैंक आपको सिर्फ 3 नवंबर से लेकर 17 नंबर तक की अवधि के लिए ही दे रहा हैं, यानी इसी समय के बीच जब आप इस बैंक के FD में निवेश करते हैं तभी आपको 8.25% का Return मिलेगा।
  • इसके साथ अगर आप सिर्फ 391 दिनों से लेकर 15 महीने तक के अवधि के लिए भी इस Diwali Offer on FD में निवेश करते हैं तो आपको 8.10% तक का मुनाफा मिल जाएगा।
  • 2 करोड़ से नीचे की राशि पर ही आप इस दिवाली ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

SBM बैंक के इस दिवाली स्पेशल FD Rate के यह कुछ मुख्य शर्ते हैं, इसके आलावा जब आप इनके फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करेंगे तो आपको इनके दिए हुए सभी नियम एवं शर्तो को अवश्य अच्छे से पढ़ना हैं।

Senior Citizens को मिलेगा ओर मुनाफा!

अगर आप सीनियर सिटीजन की सूचि में आते हैं तो आपको इस दिवाली स्पेशल FD रेट में 0.5 फीसदी का ओर फायदा मिलेगा। यानी सीनियर सिटीजन लोगो को 8.25% के FD Return में 0.5 फीसदी का ओर फायदा मिलेगा, तो इसलिए यदि आप सीनियर सिटीजन भी हैं तो यह बैंक आपको FD पर बहुत अच्छे Return दे सकती हैं।

Special Diwali FD Rate in SBM Bank

Bank Name State Bank of Mauritius (SBM)
Special Diwali FD Rate 8.25% p.a.
Tenure 3 Years 2 days to less than 5 years

इसके आलावा SBM बैंक के अन्य FD Rates जानने के लिए आप www.sbmbank.co.in/ पर जा सकते हैं जो कि इनकी ऑफिसियल वेबसाइट हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Diwali Offer on FD की जानकारी हो गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी इस स्पेशल Diwali Offer on FD की जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर लेख पढ़ने के लिए हमारे ‘Finance’ पेज को जरूर विजिट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment