New Year Dhamaka Sale: KTM 390 Duke को घर ले जाए आसान किस्तों के साथ 

taazatime.com
6 Min Read
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke

New Year Dhamaka Sale: लौंडो की पहली पसंद केटीएम 390 ड्यूक को इस New Year कंपनी ऑफर के साथ पेश करने जा रही है। New Year के शुभ अवसर पर सारी कंपनियां अपनी अपनी बाइकों पर ऑफर लॉन्च करती है। जिसमें केटीएम भी अपनी बाइक पर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत आप केटीएम को सबसे कम डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।  

New Year Dhamaka Sale: KTM 390 Duke Down Payment

केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 3,59,270 से (ऑन रोड कीमत) शुरू होती है। अगर आप इसे कम डाउन पेमेंट के साथ 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर खरीदते हैं। तो यह 3 साल के कार्यकाल के लिए 8% की ब्याज दर से 11,686 रुपए प्रति महीने की ईएमआई बनती है। जिसे आप आसानी से हर महीने की तौर पर देखकर केटीएम 390 ड्यूक को अपने घर ले जा सकते हैं। इस संबंधीत और ऑफर, अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी केटीएम डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke

KTM 390 Duke Specification

केटीएम 390 ड्यूक एक स्ट्रीट बाइक है जिसके चाहने वालों की संख्या भारत में बहुत ज्यादा है। इसे सबसे ज्यादा भारत में राइडिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग और स्टाइलिंग दिखाने के लिए खरीदते हैं। यह एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प के साथ मौजूद है। इसमें आपको‌ 398.63 सीसी का इंजन मिलता है। जो काफी पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ राइडिंग करने में बहुत मजा आता है। इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं। 

KTM 390 Duke Design

केटीएम अपनी सेगमेंट को ड्यूक 390 के साथ सबसे शक्तिशाली और उन्नत मोटरसाइकिल को विकसित किया है। यह मोटरसाइकिल 168.3 किलोग्राम के साथ इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की आती है। केटीएम को स्टाइलिंग लुक देने के लिए इसकी एलईडी हेडलाइट को निखार है। इसके साथ बूमरैंग के आकार के लिए डीआरएल को शामिल किया है। इसके ईंधन टैंक को भी उभारा है। जो आगे की तरफ फैला हुआ नजर आता है। कुल मिलाकर यह देखने में काफी आक्रामक लगता है।

Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke

 KTM 390 Duke Features

केटीएम 390 ड्यूक के साथ 5 इंच टीएफटी डिस्पले मिलता है। जिसमें काफी सारे रीड आउट को दर्शाये जाते हैं। जैसे स्पीडोमीटर, टेकोमीट, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको आधुनिक फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke
FeatureSpecifications
Engine398.63 cc, Single-Cylinder, Liquid-Cooled
Power44.25 bhp
Torque39 Nm
Transmission6-Speed Gearbox
Display5-inch TFT
Fuel Tank Capacity15 liters
HeadlightLED with DRL
Suspension (Front)33 mm USD Forks (Rebound & Compression Adjustable)
Suspension (Rear)Monoshock (Rebound Adjustable)
Brakes (Front)320 mm Single Disc
Brakes (Rear)240 mm Disc
ABSDual-Channel ABS, Cornering ABS, Supermoto ABS
Special FeaturesBluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, Call Alerts, SMS Alerts, Email Notifications, Turn-by-Turn Navigation, Slipper Clutch, Quickshifter, Launch Control, Ride Modes (Street, Rain, Track)
Weight168.3 kg
Highlight
YouTube video
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke Review

KTM 390 Duke Engine

केटीएम 390 ड्यूक को पावर देने के लिए इसमें 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर को जोड़ा गया है। जो 44.25bhp की पावर और 39nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ राइडर को स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर जैसे आधुनिक फीचर्स की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें एक उन्नत फीचर्स लॉन्च कंट्रोल और राइड मोड (स्ट्रीट, रेन और ट्रैक) मिलता है।  

Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke
Diwali Dhamaka Sale: KTM 390 Duke

KTM 390 Duke Suspension and Brakes

केटीएम 390 ड्यूक को नियंत्रित करने के लिए इसके सस्पेंशन में  रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टबिलिटी के साथ 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर रिबाउंड एडजस्टमेंट के साथ मोनोशॉक का प्रयोग किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सामने की ओर 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में डुएल चैनल ABS, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो AB  के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा दी गई है। 

KTM 390 Duke Rival

केटीएम 390 ड्यूक का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW G310R से होता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment