Delv Ai Success Story: 16 साल की लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की AI कंपनी, सभी हुए हैरान! – TaazaTime.com

Delv Ai Success Story: 16 साल की लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की AI कंपनी, सभी हुए हैरान!

5 Min Read

Delv Ai Success Story: आपने बिजनेस और Startup की दुनिया में कई सारे Startups founder की कहानी पढ़ी होगी, पर आज हम आपके लिए एक एसी Girl Startup फाउंडर की कहानी लेकर आए हैं जिसकी उम्र सिर्फ 16 साल की हैं और इस 16 साल की लड़की ने महज इतनी सी उम्र में करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी हैं।

आज हम जिस Startup फाउंडर की बात कर रहे हैं उनका नाम Pranjali Avasthi हैं जिन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में एक करोड़ो की कंपनी बना दी हैं। जिस उम्र में बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते होते हैं और कन्फ्यूज रहते हैं की उन्होंने आगे जिंदगी में क्या करना हैं इसी उम्र में 16 साल की प्रांजलि ने AI industry में अपनी कंपनी शुरू की थी जिसकी Value आज 100 करोड़ की हैं।

यह सुनने में बिलकुल भी सच नहीं लगता कि एक 16 साल की लड़की 100 करोड़ की कंपनी बना सकती हैं, पर ऐसा इस 16 साल की लड़की ने कर के दिखाया हैं इसलिए आज के इस लेख में आप प्रांजलि अवस्थी के बारे में जानेंगे और Delv Ai Success Story के बारे में पढ़ेंगे।

Delv Ai नाम से बनाई कंपनी

साल 2022 में Pranjali ने अपने पिता की सपोर्ट की मदद से एक AI कंपनी को शुरू किया जिसका नाम उन्होंने Delv Ai रखा। इस कंपनी में प्रांजलि ने Delv Ai नामक एक Artificial Intelligence प्रोग्राम को बनाया जिसका काम खुद जल्दी से जल्दी जानकारी (Data) को इकट्ठी करके लोगो को प्रदान करना हैं।

Delv Ai Website

इस समय प्रांजलि के इस Delv AI ने AI टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में धूम मचाई हुई हैं, जहाँ पर AI के बढ़ते उपयोग को देखते हुए ज्यादातर लोग डरे हुए हैं उसी में प्रांजलि ने AI की ही मदद से आज एक 100 करोड़ की कंपनी सिर्फ 16 साल की उम्र में खड़ी कर दी हैं।

आपको यह भी बता दें प्रांजलि ने अपनी कंपनी में 10 लोगो को रोजगार भी दिया हुआ हैं और अपनी कंपनी के सभी मुख्य ऑपरेशन्स जैसे – कोडिंग, कस्टमर सर्विस आदि सभी प्रांजलि खुद ही देखती हैं।

कंपनी को मिली हैं इतनी फंडिंग

प्रांजलि अवस्थी ने Delv Ai कंपनी को साल 2022 में शुरू किया था और अभी तक इस AI कंपनी को स्टार्टअप निवेशकों से $450,000 (लगभग 3.7 करोड़ रुपए) की फंडिंग मिल चुकी हैं। आपको ये भी बता दें कि वर्तमान समय में Delv AI कंपनी की वैल्यूएशन $12 मिलियन (100 करोड़) की हैं।

कंपनी फाउंडर प्रांजलि को अभी तक जितनी भी फंडिंग मिली हैं उन्होंने यह सब सिर्फ अपने AI बिज़नेस मॉडल के जरिये हासिल की हैं और आने वाले समय में Delv Ai को कई ओर निवेशकों से फंडिंग मिल सकती हैं।

सिर्फ 16 साल की उम्र में कैसे खड़ी की 100 करोड़ की कंपनी

आप में से कई लोग यह सोच रहे होंगे की महज एक 16 साल की लड़की ने 100 करोड़ की कंपनी कैसे बना दी, तो प्रांजलि की पूरी सफलता का श्रेय उनके पिता को जाता हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योकि प्रांजलि को बचपन से ही कंप्यूटर और इंटरनेट वाली चीजों में काफी इंटरेस्ट था। इस इंटरेस्ट को देखते हुए प्रांजलि के पिता ने उन्हें कंप्यूटर साइंस के बारे में बताया।

जिसके बाद प्रांजलि ने सिर्फ 7 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद महज 13 साल की उम्र में प्रांजलि को अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में इंटरशिप करने का मौका मिला। यहाँ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रांजलि ने कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिसके बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने साल 2022 में Delv AI नाम की कंपनी को शुरू कर दिया। जिसकी वैल्यू आज 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं।

Delv Ai Success Story Overview

Article TitleDelv Ai Success Story
Startup NameDelv Ai
FounderPranjali Avasthi
HomeplaceIndia
Delv Ai Revenue (FY 2023)>$5 Million
Official Websitehttps://delve.ai/
Our Telegram Channel LinkClick Here

प्रांजलि ने इतनी कम उम्र में सफलता इसलिए हासिल की क्योकि उन्होंने अपने पैशन पर काम किया और हमेशा मेहनत करी। हम आशा करते हैं कि आपको Pranjali Avasthi की Success Story पसंद आई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Delv Ai Success Story के बारे में जानकारी हो सके।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version