CSIR SO ASO Exam Result 2024, यहाँ से जाने SO ASO की परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी! – TaazaTime.com

CSIR SO ASO Exam Result 2024, यहाँ से जाने SO ASO की परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी!

5 Min Read
CSIR SO ASO Exam

CSIR SO ASO Exam: Council of Scientific And Industrial Research (CSIR) के द्वारा ली जाने वाली Combined Administrative Service Exam (CASE) में Section Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO) के कुल 444 पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी, इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों को अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, हालाँकि CSIR के द्वारा रिज़ल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया गया है कि CSIR के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर मई 2024-अप्रैल 2024 के बीच रिज़ल्ट जारी कर दी जाएगी।

Section Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO) की परीक्षा को कम्प्यूटर के द्वारा ऑनलाइन मोड़ पर लिया जाता है और इसमें कुल तीन चरणों को पास करना होता है, जो विद्यार्थी सभी चरणों में पास हो जाते हैं, उन्हें इस संस्था में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होता है। इस परीक्षा में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक भी काटे जाते हैं इसीलिए उम्मीदवारों को अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए और सिलेबस पूरा पढ़ने के बाद ही परीक्षा देनी चाहिए।

Council of Scientific And Industrial Research

CSIR SO ASO Exam की तैयारी में पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए और जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दे रहे हैं, उन्हें लगातार मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए, जिससे कि उम्मीदवारों को अपनी कमियों का पता चलता है इस परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने का मौक़ा मिलता है। CSIR SO ASO की परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतज़ार करने वाले उम्मीदवारों को अपने दूसरे चरणों की पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए, जिससे कि पहले चरण में पास होने के तुरंत बाद वे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं।

CSIR SO ASO Exam Overview

CSIR SO ASO Exam के बारे में कुछ सूचनाएँ निम्नलिखित है:-

Exam Conducting BodyCouncil of Scientific And Industrial Research (CSIR)
Exam NameCombined Administrative Service Exam (CASE)
Post NameSection Officer (SO) And Assistant Section Officer (ASO)
Number of Vacancies444
Selection ProcessStage 1 (Paper 1 And Paper 2)
Stage 2 (Paper 3)
Interview / Computer Proficiency Test
Stage 1 Exam Date5 February 2024-20 February 2024
Exam ModeOnline
Official Websitecsir.res.in

CSIR SO ASO Exam Important Dates

CSIR SO ASO Exam 2024 की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं:-

Application Begin8 December 2023
Last Date for Apply Online 13 January 2024
Exam Fee Payment Last Date14 January 2024
Admit Card Availablity 26 January 2024
Exam Date5 February 2024-20 February 2024
Answer Key Availability 24 February 2024
Result DateExpected (April 2024)

How to Check CSIR SO ASO Exam Result

CSIR SO ASO Exam का रिज़ल्ट को देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फ़ॉलो करना होगा:-

Step1:- सबसे पहले Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद CSIR SO ASO Result 2024 के PDF लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब अपना रोल नंबर डालकर सर्च करें यदि अपने परीक्षा पास किया होगा तो आपका रोल लम्बर हाइलाइट हो जाएगा।

Council of Scientific And Industrial Research(CSIR) Page

ऊपर बताए गए तरीक़े से परीक्षा के रिज़ल्ट का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं, इस परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और इस परीक्षा की प्रक्रिया को पूरी कर के Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) में नौकरी करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा। इस परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (csir.res.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version