Chokhat: 23 साल की उम्र में 1 लाख रुपए से की बिजनेस की शुरुआत, आज साल की कमाई है 35 लाख रुपए – TaazaTime.com

Chokhat: 23 साल की उम्र में 1 लाख रुपए से की बिजनेस की शुरुआत, आज साल की कमाई है 35 लाख रुपए

3 Min Read
Chokhat

Chokhat Founder Prachi Bhatia, Chokhat, Chokhat Founder Story. Prachi Bhatia Story

Chokhat Founder: आज के इस लेख के अंदर हम आप बात करेंगे ऐसी लड़की के बारे में जिन्होंने ₹100000 से शुरुआत की और आज इनकी कंपनी का टर्न ओवर 3500000 रुपए हैं । तो जानते हैं इन्होंने एक लाख से 3500000 का टर्नओवर कैसे किया ।

इनका नाम है प्राची भाटिया Chokhat Founder जिन्होंने 23 साल की उम्र से शुरुआत की अपनी कंपनी ‘चौखट’ की ओर आज इनकी उम्र 28 वर्ष है इन्होंने इतनी कम उम्र में कंपनी की शुरुआत की थी और आज इनकी कंपनी का टर्नओवर ₹35 लाख रुपए हैं । जोकि बहुत ही बड़ा अमाउंट है ।

प्राची भाटिया कौन है । (Chokhat Founder)

Chokhat Founder Prachi Bhatia

प्राची भाटिया चौखट होम डेकोर कंपनी की फाउंडर है और यह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं जिन्होंने एनआईएफटी भी क्रैक किया है । यह गाजियाबाद की रहने वाली हैं और इनकी स्कूल की बात की जाए तो इन्होंने लवली पब्लिक स्कूल इन ईस्ट दिल्ली स्कूल पढ़ाई पूरी की और फिर इन्होंने डिजाइन में गुरुग्राम की एक यूनिवर्सिटी जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की । प्राची भाटिया एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती थी जिस कारण से उनके शैक्षणिक यात्रा में भी बहुत प्रभाव पड़ा जैसे कि इन्होंने एनआईएफटी क्रेक किया परंतु हॉस्टल और अन्य खर्चों के कारण प्राची भाटिया वहां पर नहीं जा पाई ।

Chokhat Founder

प्राची भाटिया ने कॉलेज के बाद गुरुग्राम में एक एक्सपोर्ट हाउस में काम किया उसके बाद यह शहर में गई और फिर इन्होंने एमएनसी ली एंड फग में एक मर्चेंडाइजर के रूप में काम किया । इसके बाद प्राची भाटिया ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और फिर इन्होंने ₹100000 से चौखट की शुरुआत की उन्होंने 2018 में चौखट लांच किया

यह भी जाने :

Half CA: यह बताती है CA स्टूडेंट्स की कहानी

2 साल जॉब किया, फिर होम डेकोर का बिजनेस; सालाना 35 लाख का टर्नओवर

पहले इनको बहुत कष्ट हुआ बिजनेस करने में परंतु धीरे-धीरे इनका बिजनेस चलने लगा और फिर कोरोना के बाद इन्होंने फेसबुक और अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बिजनेस को प्रमोट किया और फिर इनका काम अच्छे से चलने लग गया

Chokhat Founder Prachi Bhatia

यह कहानी थी प्राची भाटिया की यह जानकारी हमने इंटरनेट के माध्यम से निकालि है इनके बारे में हमें जितनी जानकारी मिल पाई है हमने आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है धन्यवाद

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version