Chiranjeevi On Salaar: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम इस वक्त की सबसे बड़ी खबर के बारे में बात करने जा रहे हैं. चिरंजीवी ने सालार फिल्म पर एक बड़ा बयान (Chiranjeevi On Salaar) दिया है. हम आपको इस आर्टिकल में उनके बयान की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. इंटरनेट पर हर जगह सिर्फ और सिर्फ सलार और प्रभास के बारे में ही चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 95 करोड रुपए की दमदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है.
हालांकि इस फिल्म के समक्ष शाहरुख खान की बड़ी फिल्म चुनौती के रूप में मौजूद थी। लेकिन, इतनी बड़ी चुनौती के बावजूद भी इस फिल्म ने इतनी बड़ी रकम पहले ही दिन काम डाली. ढेर सारे लोगों ने इस फिल्म पर अपना बयान दिया है. हाल ही में चिरंजीवी ने भी इस फिल्म पर अपना बयान (Chiranjeevi On Salaar) दिया है. चिरंजीवी दक्षिण भारत के एक दिग्गज कलाकार हैं. उनकी फिल्मों दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक देखी जाती हैं. उनकी फिल्में पूरे भारत में देखी जाती हैं. जब से चिरंजीवी ने प्रभास के ऊपर अपना यह बयान दिया है, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है
Chiranjeevi On Salaar
चिरंजीवी ने अपने X (भूतपूर्व ट्विटर) पर एक ट्वीट किया है. जिसमें वह सलार टीम को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसमें प्रभास का भी जिक्र किया है. वह लिखते (Chiranjeevi On Salaar) हैं कि स्टार प्रभास आपको इस फिल्म के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने सालार के बॉक्स ऑफिस सक्सेस का जिक्र करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है.आपको बता दें कि उनके ट्वीट से यह बात तो साफ प्रदर्शित हो रहा है कि उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है. हालांकि यह फिल्म शाहरुख खान के फैंस द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है.
चिरंजीवी ने सालार के डायरेक्टर को भी दी बधाई
Heartiest Congratulations my dear ‘Deva’ #RebelStar #Prabhas 🤗#SalaarCeaseFire has put the Box Office on Fire 🔥🔥
Kudos to Director #PrashanthNeel on this remarkable achievement. You truly excel at world building.
My love to the Superb ‘Varadaraja Mannar’ @PrithviOfficial…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 23, 2023
अपने ट्वीट (Chiranjeevi On Salaar) के माध्यम से लगे हाथ चिरंजीवी ने सालार फिल्म के डायरेक्टर को भी बधाई दे डाली. उन्होंने इस फिल्म में सालार के डायरेक्टर का जिक्र करते हुए उन्हें भी इस बड़े उपलब्धि की बधाई दी. वह लिखते हैं कि प्रशांत नील आपको इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. आपने सचमुच अद्भुत कार्य किया है. यह फिल्म अपने आप में ही एक अदभुत फिल्म है. ऐसी फिल्म आज तक शायद ही किसी ने निर्मित की हो. इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्शन को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से दिखाया गया है. फिल्म अपने आप में ही एक मास्टर पीस है.
डंकी को पछाड़ सालार बना रहा नया रिकॉर्ड
रिलीज से पूर्व कुछ लोगों का ऐसा भी कहना था कि डंकी सालार को पीछे सकती है. वही सालार के चाहने वाले डंकी की निंदा करते हुए सालार को बेहतर फिल्म बता रहे थे. लेकिन रिलीज होते ही यह बात पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुका है कि सालार कमाई के मामले में बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान को पूर्ण रूप से पछाड़ चुकी है. सालार ने जिस तरीके से ओपनिंग डे में कलेक्शन किया है उससे तो यह बात साफ हो रहा है कि वह डंकी की को पहले ही दिन रौंद चुकी है. सालार ने पहले दिन कुल 95 करोड़ की दमदार कमाई की है.
दूसरे पार्ट की हुई घोषणा
सालार के अपार सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील ने इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. दूसरे पार्ट के कुछ पोस्ट क्रेडिट सीन भी वायरल हो रहे हैं. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या दूसरा भाग भी इसी तरह लोगों को पसंद आता है या नहीं. हालांकि सालार के फैंस बड़े ही बेसब्री के साथ इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही फिल्म के मेकर द्वारा इसके दूसरे भाग की घोषणा दर्शकों के समक्ष की जाएगी.
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल को पढने के लिए रहे हमारे साथ taazatime.com पर !
Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ कर रही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई !