CA Exam Postponement Date, इस दिन होंगे CA Exam! जाने पूरी जानकारी – TaazaTime.com

CA Exam Postponement Date, इस दिन होंगे CA Exam! जाने पूरी जानकारी

6 Min Read
CA Exam Postponement Date

CA Exam Postponement Date: Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा करवाई जाने वाली CA Exam को पोस्टपोन कर दिया गया हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला हैं, इसको देखते हुए ही ICAI ने यह फैसला सुनाया है।

लोकसभा चुनाव के तारीख और CA Exams के टाइम टेबल आपस में Overlap (टकरा) रहे थे और इसी कारण अब ICAI ने CA Exam Postponement Date की सुचना जारी कर दी हैं।

इस सुचना से उन सभी Students का बहुत फायदा हुआ हैं जिन्होंने Exams की तैयारी सही से नहीं की थी और जिन्होंने अच्छे से तैयारी की थी उनका भी इस सुचना से यह फायदा हुआ हैं की अब वो और भी अच्छे से अपने Exam की तैयारी कर सकते हैं। Chartered Accountants के पद पर उन्हीं उम्मीदवारों का चयन किया जाता है जो Auditing, Balance Sheets, Accounting etc के क्षेत्र में काम करने योग्य हो। आगे हमने CA Exam Postponement Date के बारे में पूरी जानकारी दी हुई हैं।

CA Exam Postponement Date

CA Exam Postponement Date May 2024?

भारत में 6 अप्रैल से 1 जून 2024 तक लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसी बीच ICAI CA Exams भी लेने वाला था पर अब ICAI द्वारा CA Exam के पोस्टपोन की अपडेट जारी हो चुकी हैं। जिसे आप ICAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। आपको बता दें की इस पोस्टपोन से पहले CA Foundation कोर्स की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को होने वाली थी, वही Group 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई को और Group 2 के Exams 9 और 11 मई को होने वाले थे।

पर अब इन सभी परीक्षा के तारीख को पोस्टपोन करा जा चूका हैं, CA Exam के नए टाइम टेबल को हमने नीचे टेबल द्वारा बताया हुआ हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं। इसके आलावा आप UGC NET Exam की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Group 1 (Intermediate)3 May 2024
5 May 2024
9 May 2024
Group 2 (Intermediate)11 May 2024
15 May 2024
17 May 2024
Group 1 (Final Exam)2 May 2024
4 May 2024
8 May 2024
Group 2 (Final Exam)10 May 2024
14 May 2024
16 May 2024
International Taxation14 May 2024
16 May 2024
CA EXAM Reschedule Exam Date 2024

CA Exam Important Dates And Fee

Application BeingsCA Foundation Date
2 February 2024
CA Intermediate And Final Date
2 February 2024
Application Last Date
(Without Late Fee)
CA Foundation Date
23 February 2024
CA Intermediate And Final Date
23 February 2024
Application Last Date
(With Late Fee)
CA Foundation Date
2 March 2024
CA Intermediate And Final Date
2 March 2024
CA Foundation Exam FeesIndian Centre₹1500
CA Foundation Exam FeesOverseas Centre
(Excluding Kathmandu Centre)
USD 325
CA Foundation Exam FeesNepal (Kathmandu Centre)₹2200
CA Intermediate Exam FeesIndian Centre₹1500
CA Intermediate Exam FeesOverseas Centre
(Excluding Kathmandu Centre)
USD 325
CA Intermediate Exam FeesNepal (Kathmandu Centre)₹2200
CA Final Exam FeesIndian Centre₹1500
CA Final Exam FeesOverseas Centre
(Excluding Kathmandu Centre)
USD 325
CA Final Exam FeesNepal (Kathmandu Centre)₹2200
Other Information Check In Official Website- ICAI

CA Exam Eligibility Criteria

CA बनने के लिए 10th class के बाद Commerce लेना होता हैं और उसके बाद 12th Exam पास करने के बाद CA Foundation में Registration करवानी पड़ती हैं। जिससे वे इस परीक्षा में बैठने के सभी मानदंडों को पूरा करेंगे और फिर वे CA की परीक्षा देने के क़ाबिल हो सकते हैं ।CA Foundation में कुल 4 पेपर होते हैं और CA Intermediate में 6 पेपर और CA Final में 6 पेपर होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। 

CA Exam Apply Online

  • Create Login ID on Official Website Of ICAI
  • Registration Start And Registered Candidates को Username and Password उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
  • Username and Password का उपयोग करके Login कर लें
  • Personal Details को भरकर Form Proceeds करें
  • Photograph and Signature करके
  • Application Fee Payment करें
  • Printout निकाल के भविष्य के लिए सुरक्षित रखे

CA Exam Required Documents

  • Admit Card or 12th Class Marksheets
  • Class 10th Marksheet or Admit Card Indicating Name And Date of Birth of Candidates
  • Photograph
  • Proof Of Nationality for Foreign Candidates
  • Special Category Certificates (If Applicable)

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको CA Exam Postponement Date के बारे में पूरी डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने सोशल मीडिया और ग्रुप्स में भी शेयर करें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version