Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी! – TaazaTime.com

Bikaji Success Story: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000 करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

5 Min Read

Bikaji Success Story: अगर आप तरह-तरह के भोजन खाने के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी अपने शाम के खाने में यानी Snacks में या ऐसे ही Bikaji नमकीन जरूर खायी होगी। आज के समय में Bikaji नमकीन बनाने वाली कंपनी Bikaji Foods पुरे भारत में काफी मशहूर हैं।

Bikaji Foods भारत की कुछ बड़ी कंपनियों में से एक हैं, इस समय इसकी वैल्यूएशन 1000 करोड़ से ज्यादा की हैं। पर क्या आपको यह पता हैं कि आज Bikaji Foods इतनी बड़ी कंपनी कैसे बन गयी? अगर नहीं तो आज हम आपको Bikaji Success Story के बारे में बताएँगे कि कैसे आज Bikaji Foods ने सफलता हासिल की हैं।

इस कंपनी के फाउंडर Shivratan Agarwal हैं, जो कि Ganga Bishan Aggarwal के पोते हैं। वही Ganga Bishan जिन्होंने भारत की सबसे बड़ी नमकीन ब्रांड ‘Halidram’ की शुरुवात की थी। Shivratan के पिता जी Moolchand भी नमकीन बनाने वाले बिज़नेस में शामिल थे। पर शिवरतन ने ‘Haldiram’ छोड़ कर अपना ‘Bikaji’ ब्रांड को शुरू किया, पर ऐसे उन्होंने क्यों किया और कैसे उन्होंने Bikaji को शुरू से लेकर आज एक 1000 करोड़ की कंपनी में बना दिया। यह सभी चीजे आज हम यहाँ पढ़ने वाले हैं।

Shivratan Agarwal

इस तरह हुई Bikaji Foods की शुरुवात

Bikaji Foods के फाउंडर और डायरेक्टर दोनों शिवरतन अग्रवाल हैं, इनके पिता जी और दादा जी दोनों नमकीन बनाने वाला बिज़नेस करते थे और इनकी कंपनी का नाम ‘Halidram’ हैं। बचपन से अपने दादा और पिता को देखते हुए शिवरतन में नमकीन और snacks बनाने का इंटरेस्ट (रूचि) बन गया था।

यही कारण हैं कि इन्होने सिर्फ 8वीं कक्षा तक ही अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर उसके बाद अपने परिवार के साथ ‘Halidram’ में इन्होने काम करना शुरू कर दिया। Haldiram कंपनी की जब शुरुवात हुई थी तब उन्हें बहुत जल्दी कम समय में सफलता प्राप्त हो गयी थी जिसके कारण परिवार में कई चीजों के लिए झगडे होने शुरू हो गए थे, और यही से शिवरतन ने खुद का अलग बिज़नेस शुरू करने का प्लान बनाया।

साल 1993 में शिवरतन ने Bikaji Foods कंपनी की शुरुवात की, जिसके लिए सबसे पहले वो विदेश गए और वहाँ से उन्होंने कई ओर Snacks बनाना सीखा और तरह तरह के मशीनों की जानकारी प्राप्त की।

बनाने शुरू किए अलग-अलग Snacks

Bikaji Foods की शुरुवात करने के बाद शिवरतन ने अपनी इस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी शुरू कर दी। आपको ये भी बता दें कि शिवरतन ने इस कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कंपनी में अलग-अलग प्रकार के Snacks बनवाने शुरू कर दिए। इस समय Bikaji Foods नमकीन और अलग अलग तरह के मिठाई Snacks बनाती हैं।

अपने बिज़नेस के पहले 10 वर्षो के अंदर ही Bikaji Foods ने अपने Snacks को UAE और Australia में भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण इनकी ग्रोथ तेजी से होनी शुरू हो गयी थी।

आज बन चुकी हैं 1000 करोड़ की कंपनी

1993 में शुरू हुई Bikaji कंपनी आज एक 1000 करोड़ से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी बन चुकी हैं। आज के समय में Bikaji 300 से अधिक वैरायटी वाली नमकीन बनाती हैं लगभग 200 टन से ज्यादा Snacks रोजाना बनाती हैं। इसके आलावा आज Bikaji Food का बिज़नेस 40 देशो में फैला हुआ हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार साल FY22 में Bikaji कंपनी ने लगभग 1600 करोड़ का रेवेन्यू बनाया था और कंपनी की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक की हैं। आज Bikaji Food कंपनी ने इतनी बड़ी सफलता इसलिए हासिल की हैं क्योकि शिवरतन ने कभी भी हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ते रहे।

Bikaji Success Story Overview

Article TitleBikaji Success Story
Startup NameBikaji Foods
FounderShivratan Aggarwal
HomeplaceUdaipur, Rajasthan, India
Bikaji Revenue (FY 2022)₹1600 Crore
Official Websitehttps://bikaji.com/
Our Telegram Channel LinkClick Here

Bikaji Success Story YouTube

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Bikaji Success Story के बारे में जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ ताकि उन्हें भी Bikaji Success Story के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारे “Business” पेज पर जरूर जाएँ।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version