CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

Bigg Boss OTT 2: में हो रहा है बवाल, जिया ने अभिषेक(फुकरा इंसान) को बोल दी इतनी बड़ी बात, आप हो जायेंगे दंग

Updated on:

Big Boss OTT2

आजकल जियाशंकर एक रियलिटी शो में भाग ले रही हैं और उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी है Bigg Boss OTT 2 जिसके कारण उनके बहुत से चर्चे हो रहे हैं वह आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे तो इसलिए को पूरा ध्यान पूर्वक पड़ेगा और इन्होंने ऐसी कौन सी बात बोल दी जो कि बहुत ही चर्चा में है

जिया शंकर ने फुकरा को क्या बोला (Bigg Boss OTT 2)

Bigg Boss OTT 2 में बहुत सी जोड़ियां बनी और बहुत सी बिगड़ भी गई और बहुत जोड़ियां शो Bigg Boss OTT 2 के बाद बिगड़ ही जाती है परंतु इस शो के अंदर एक ऐसी छोटी भी नजर आ रही है जो कि जिया शंकर और फुकरा इंसान की है जिसमें इन दोनों की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है और कभी-कभी तो जिया शंकर फुकरा से फ्लर्ट भी करती रहती हैं ।

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2

इसके बीच ही जिया ने फुकरा को ऐसा बोल दिया कि जैसे कि जिया फुकरा को प्रपोज कर रही है ऐसा क्या बोला चलिए आपको बताते हैं

100 के अंदर उनकी नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं और इसी के बीच अभी फ्रेंडशिप डे था तो अभिषेक ने इनको फ्रेंडशिप बैंड देने की बात की फिर जिया ने ऐसी बात की की किया बोली कि मुझे फ्रेंडशिप बैंड नहीं मंगलसूत्र चाहिए तो इससे हम समझ ही सकते हैं कि हमको फुकरा से शादी करनी है ना की फ्रेंडशिप करनी है ।

यह भी जाने :

Bigg Boss OTT 2: जैसे ही अभिषेक मल्हन ने जिया शंकर को कीस करते देख, मनीषा रानी दंग रह गईं

अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) का जीवन परिचय

आपको बता दें कि यह दोनों बस खुलकर कह नहीं रहे हैं इसीलिए ऑफिशियल तौर पर हम कुछ समझ नहीं पा रहे हैं परंतु इन दोनों ने कुछ हिंट दिए हैं जिससे कि यह आगे जाकर शादी भी कर सकते हैं या यह रिश्ता बिगड़ भी सकता है अभी कुछ कह नहीं सकते बस हम सोच ही सकते हैं ऐसा कि यह शादी करेंगे या नहीं

https://youtu.be/EGclPAjtaWc
Bigg Boss OTT 2