Best Movies Of Rajkummar Rao: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम राजकुमार राव के बेहतरीन फिल्मों (Best Movies Of Rajkummar Rao) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. राजकुमार राव बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार हैं. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में भाग लिया है. उन्होंने फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी अपना हाथ खूब आजमाया है. राजकुमार राव को भारतीय फिल्मों में काफी सफलता मिली है. उन्होंने अब तक दो नेशनल अवार्ड हासिल किए हैं.
आपको बता दें कि राजकुमार राव एक ट्रेंड एक्टर है. इन्होंने अपने अभिनय की पढ़ाई भारतीय फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से ग्रहण की थी. उसके बाद इन्होंने दिवाकर बनर्जी के साथ अपनी पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में दस्तक दी थी. उसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इनको फिल्म हैदर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला थी. दूसरी बार इन्हें फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. राजकुमार राव अपने हर किरदार को बड़े ही अलग तरीके से निभाने में विश्वास रखते हैं. अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं तो आपको उनकी यह लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) अवश्य चेक करनी चाहिए.
Best Movies Of Rajkummar Rao
Movies | IMDb Rating |
Trapped | 7.5 |
Shahid | 8.2 |
Newton | 7.6 |
Monica, O My Darling | 7.4 |
Cameo in Raabta | 4.7 |
Trapped
इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आपको एक बेहतरीन कहानी को प्रयोगात्मक तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है. इस फिल्म में आपको ऐसे दृश्य दिखाए जाएंगे जो शायद आपके दिल दहला सकते हैं. कहानी में एक व्यक्ति एक कमरे में फंसा हुआ दिखता है. अब व्यक्ति इस कमरे से निकलने के लिए अपने सारे कयास लग रहा है. एक के बाद एक इसके सारे प्रयास विफल होते जा रहे हैं. यह कहानी इन प्रयासों को एक नए अंदाज में दिखाने के लिए जानी जाती है. आपको यह अवश्य देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) में पहले स्थान पर रखा गया है.
Shahid
फिल्म Shahid एक सच्ची घटना से आधारित है. इस फिल्म में राजकुमार राव एक वकील का रोल अदा करते हुए देखते हैं. इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था. इस फिल्म में राजकुमार ने अव्वल दर्जे के अभिनय का प्रदर्शन किया है. इस फिल्म के लेखन और निर्देशन भी आपको काफी हद तक पसंद आ सकती है. अगर आप राजकुमार राव के फिल्मों को कहानी की वजह से देखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. राजकुमार राव ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) में दुसरे स्थान पर रखा गया है.
Newton
इस फिल्म को एक बार फिर से नेशनल अवार्ड दिया गया था. यह फिल्म राजकुमार राव की अब तक की दूसरी नेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को अमित माशूका ने डायरेक्ट किया है. इसमें आपको राजकुमार राव के साथ ही पंकज त्रिपाठी और अंजलि पाटिल जैसे एक्टर्स दिख जाएंगे. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) में तीसरे स्थान पर रखा गया है.
Monica, O My Darling
इस फिल्म में हमें एक रोबोटिक एक्सपर्ट की कहानी बताई जाएगी. यह फिल्म आपके होश उड़ा देगी. इस फिल्म की कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से गढ़ा गया है. इस फिल्म में हमें राजकुमार राव के साथी हुमा कुरैशी व राधिका आपके जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल रहे हैं. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) में चौथे स्थान पर रखा गया है.
Cameo in Raabta
राजकुमार राव ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया था. लेकिन इनका यह है रोल अभी भी कई लोगों को याद आता है. हालांकि इस फिल्म में मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. इस फिल्म में आपको एक बढ़िया कहानी देखने को मिलेगी. यह आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को इस लिस्ट (Best Movies Of Rajkummar Rao) में पांचवे स्थान पर रखा गया है.
ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स को पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !