BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, इस गुमनाम शख्स को सोपी जिम्मेदारी  – TaazaTime.com

BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, इस गुमनाम शख्स को सोपी जिम्मेदारी 

3 Min Read
BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान

BCCI भारतीय टीम अभी 5 सीरीज के T20 दौरे पर है इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप के दौरे पर खेलने जाना है। वही बात करें भारतीय महिला टीम की तो यह टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर T20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलने गई थी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में T20 सीरीज में जीत और वनडे सीरीज में 1–1 के बराबरी के बाद भारतीय टीम वापस लौट आई है। इसके बाद खबर आ रही है। कि भारतीय महिला टीम के नए हेड कोच का ऐलान भी बहुत जल्द होने वाला है। खबर यह भी है कि बीसीसीआई मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को नया हेड कोच बनाने वाली है। 

BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान

BCCI : अमोल मजूमदार होंगे नए कोच 

BCCI की ओर से भारतीय महिला टीम के नए हेड कोच का जल्द ही ऐलान हो सकता है। जिसमें सबसे बड़ा नाम मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार का हो सकता हैं। भले ही अमोल मजूमदार इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो लेकिन अमोल मजूमदार को फर्स्ट क्लास मैच खेलने का बहुत ही ज्यादा अनुभव है। इसके साथ ही अमूल मजेदार को कुछ कोच पद का भी अनुभब हैं।

ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मजूमदार पूर्व मुंबई टीम का भी कोच रह चुके है। जिसकी वजह से बीसीसीआई मजूमदार को महिला टीम का हेड कोच बन सकते है। इस समय महिला टीम के हेड कोच हर्षिकेश कानिटकर है। लेकिन मजूमदार के अनुभव को देखकर ऐसा लगता है कि BCCI उन्हें महिला टीम के हेड कोच बन सकते है। 

अमोल मजूमदार क्रिकेट केरियर 

अमोल मजूमदार के क्रिकेट कैरियर को देखें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में कुल 171 मैच खेले हैं जिनमें 260 इनिंग शामिल है मजूमदार 260 इनिंग में 48 की औसत से 11167 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर में अमोल मजूमदार ने 30 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं इतना ही नहीं अमूल मजेदार के क्रिकेट केरियर में दोहरे शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा अमोल मजूमदार ने 113 मुकाबले ऐसे खेले हैं जिनमें 38 की औसत से 3286 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें:- IND vs WI : Yuzvendra Chahal के पास इतिहास रचने का दूसरा मौका, बस करने होंगे ये काम 

ये भी पढ़ें:- 23 के prithvi shaw ’43’ के कैसे हो गए, पृथ्वी शाह के बॉडी पर उठा सवाल, फैंस ने कर दी धुलाई, पढ़े मामले की पूरी जानकारी 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version